view all

सूफी गायक प्यारेलाल वडाली का निधन

कार्डिएक अरेस्ट के चलते अमृतसर में हुआ प्यारलाल वडाली का निधन

Akash Jaiswal

सूफी गायक प्यारेलाल वडाली का आज पंजाब के अमृतसर में कार्डिएक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. 75 वर्षीय प्यारेलाल को अमृतसर के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांसे ली. आपको बता दें कि प्यारेलाल उस्ताद पूरण चंद वडाली के छोटे भाई थे. इनकी जोड़ी वडाली ब्रदर्स के नाम से मशहूर है.

सूफी गायकी से बनाई पहचान


उस्ताद पूरण चंद वडाली और प्यारे लाल वडाली ने सूफी गायकी से अपनी एक अलग पहचान बनाई. इनकी आवाज और गायकी को लोगों ने खूब पसंद किया. काफियां, भजन, ग़ज़ल और कव्वाली के लिए ये काफी पॉपुलर रहे हैं. इन्होंने बुल्ले शाह, संत कबीर और अमीर खुसरो के गीतों को दर्शकों के सामने पेश किया और लोगों का दिल जीता.

लेकिन आज प्यारलाल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और साथ ही इनकी म्यूजिकल जोड़ी भी अब टूट सी गई है.