view all

कुलभूषण जाधव मुद्दा: अदनान सामी ने की पाकिस्तान की आलोचना

अदनान सामी पहले पाकिस्तानी नागरिक थे, उन्हें भारत ने कुछ साल पहले नागरिकता दी है.

Kumar Sanjay Singh

गायक अदनान सामी ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाए जाने का विरोध किया है. अदनान ने पाकिस्तान के इस फैसले को न्याय के विरुद्ध किया गया तर्कहीन और बेतुका कदम बताते हुए पाकिस्तान सरकार से से मांग की है कि वो अपने फैसले पर पुनर्विचार करे.

पूर्व पाकिस्तानी नागरिक रह चुके अदनान ने इससे पहले भी उड़ी हमले के खिलाफ पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.ये दूसरा ऐसा मौका जब अदनान पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं.


कुलभूषण जाधव को पिछले साल ईरान नियंत्रित बलूचिस्तान इलाके से 3 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. भारत सरकार का कहना है कि पूर्व नौसेना अधिकारी जाधव वहां बिजनस ट्रिप के लिए गए थे और उनके पास वैध पासपोर्ट और ईरानी वीजा था लेकिन पाकिस्तान ने उसे भारतीय जासूस बताते हुए मौत की सजा सुनाई है. अदनान के मुताबिक ‘पाकिस्तान इस समय आंतरिक कलह से जूझ रहा है. कुलभूषण का मामला ध्यान बंटाने की एक साजिश है.’