view all

'कसौटी..' में बेटी पलक को कास्ट किए जाने के दावे पर, अब श्वेता तिवारी ने दी ये सफाई

श्वेता तिवारी ने पलक को कास्ट किए जाने के अपने बयान पर अब सफाई देते हुए कहा है, ''एकता कपूर की तरफ से कभी भी पलक को कसौटी-2 के लिए अप्रोच नहीं किया गया"

Rajni Ashish

स्टार प्लस पर मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' सीजन 2 के साथ जल्द ही ऑनएयर होने जा रहा है. शो की वापसी की घोषणा होने के बाद से ही फैंस इसके वापस आने का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. वैसे शो को लेकर फैंस का उत्साह उस वक्त भी बढ़ गया जब मेकर्स ने प्रेरणा और अनुराग बासु का किरदार निभाने के लिए टीवी स्टार्स एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान के नाम की घोषणा की. इस शो को पहले सीजन में टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी और सीजेन खान प्रेरणा और अनुराग की भूमिका में दिखाई दिए थे जिसे दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार किया था और आज भी इन दोनों की जोड़ी को टीवी की सबसे पॉपुलर जोड़ी माना जाता हैं.हाल ही में श्वेता तिवारी ने एक न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी बेटी पलक को 'कसौटी... 2' में नई 'प्रेरणा' का रोल ऑफर किया गया था, लेकिन पलक ने इस प्रोजेक्ट के लिए इनकार दिया था क्योंकि वह फिलहाल अपनी 12वीं की पढ़ाई से अपना ध्यान नहीं हटाना चाहती हैं.

image-90848" src="https://static.hindi.firstpost.com/static-hindi-firstpost/uploads/2018/02/Screen-Shot-2018-02-20-at-4.51.03-PM.png" alt="" width="940" height="1184" />


एकता ने नहीं ऑफर किया गया था पलक को 'प्रेरणा' का रोल

इसके बाद एकता कपूर ने श्वेता तिवारी के दावे पर सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया , जो हैरान करने वाला था. एकता ने ट्विटर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, ''क्या वाकाई ऐसा हुआ था...? मुझे तो इस बात की खबर ही नहीं है.''

श्वेता ने दी सफाई

अब आजतक की खबर के मुताबिक दिल्ली में एक प्ले के सिलसिले में पहुंचीं श्वेता तिवारी ने बताया कि कंफ्यूजन कहां हुई. वे कहती हैं, ''एकता कपूर की तरफ से कभी भी पलक को कसौटी-2 के लिए अप्रोच नहीं किया गया. ये तो बालाजी के लोगों ने किया था. हम बालाजी के किसी शख्स के घर पर थे, जो कि बालाजी में अच्छे प्रोफाइल पर काम करते हैं.उन्होंने मुझे कहा, अगर हम कसौटी के लिए पलक को कास्ट करना चाहेंगे तो क्या आप पलक को मना पाएंगी? इस पर मैंने कहा, मैं पहले उससे बात करूंगी. घर आने पर जब मैंने पलक से बात की तो उसने मना कर दिया.हालांकि ऐसा नहीं था कि पलक इसे करने के इच्छुक नहीं थी. लेकिन वो डेली शोप का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी. ये सब उसे काफी हेक्टिक लग रहा था. उसे पढ़ाई भी करनी थी. पलक अपनी 12वीं की पढ़ाई को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी. ''