view all

Revealed : सारेगामापा लिटिल चैम्प्स 2017 के विनर बने ये दो सुरों के खिलाड़ी

श्रेयण भट्टाचार्य और अंजलि गायकवाड़ ने मिलकर जीती ट्रॉफी

Rajni Ashish

जी टीवी का सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैम्प्स 2017 के चाहने वालों के लिए हम इस शो से जुड़ी सबसे बड़ी खबर लेकर आए हैं. शुरुआत से ही ये शो टीआरपी की रेस में टॉप 5 में लगातार रहा है. इसे देखते हुए ही शो को एक्सटेंशन मिला था.

श्रेयण भट्टाचार्य के साथ-साथ अंजलि गायकवाड़ ने ये खिताब किया अपने नाम


आपको बता दें कि आज इस शो का फिनाले था और श्रेयण भट्टाचार्य और अंजलि गायकवाड़ को इस शो के खिताब से नवाजा गया है. शो में ट्विस्‍ट के तहत मेकर्स ने जयपुर में हुए फिनाले में एक नहीं, दो विजेताओं के नाम की घोषणा की. पश्चिम बंगाल के श्रेयण भट्टाचार्य और महाराष्‍ट्र की अंजलि गायकवाड़ ने मिलकर ट्रॉफी उठाई. सारेगामापा लिटिल चैंप्‍स को नेहा कक्‍कड़, हिमेश रेशमिया और जावेद अली के अलावा 30 सदस्‍यीय ज्‍यूरी जज करती है. शो को आदित्‍य नारायण होस्‍ट करते हैं.

विजेताओं की बात करें तो श्रेयण 12 साल के हैं और मिदनापुर जिले से आते हैं. फिनाले में श्रेयण ने अपनी मधुर आवाज से ‘हवाएं’, ‘सूरज डूबा’ और ‘जालिमा’ जैसे रोमांटिक और मेलोडियस गाने गाये.

11 साल की अंजलि चैलेंजर थीं और हाल ही में शो में शामिल हुई थीं. उनके आत्‍मविश्‍वास और प्रतिभा ने उन्‍हें फिनाले तक का सफर तय कराया और दर्शकों के दिल में जगह बनाई. उन्होंने फिनाले में ‘दीवानी मस्‍तानी’, ‘झल्‍ला वल्‍ला’ और ‘मैं कोल्‍हापुर से आई हूं’ गाया.