view all

रियलिटी शोज में बच्चों के शोषण पर भड़के फिल्ममेकर शुजीत सरकार

फिल्मकार शुजीत सरकार ने चैनल्स पर टीआरपी के लिए और स्टार्स पर पैसों के लिए बच्चों के रियलिटी शोज करने का बड़ा आरोप लगाया है

Rajni Ashish

विक्की डोनर और पीकू जैसी हिट फिल्मों के डायरेक्टर शुजीत सरकार आजकल बच्चों पर आधारित रियलिटी शोज से बेहद खफा हैं.

शुजीत ने इन रियलिटी शोज के खिलाफ अपना गुस्सा ट्विटर पर जाहिर किया है.


शुजीत ने ट्वीट  करते हुए लिखा कि

मेरी अथॉरिटीज से ये निवेदन है कि तत्काल बच्चों से जुड़े सभी रियलिटी शोज को बैन कर दें. यह वास्तव में उनकी भावना और उनकी मासूमियत को नष्ट कर रहा है.

हमारी वरिष्ठ सहयोगी और सिनियर जर्नलिस्ट भारती दुबे ने कुछ देर पहले ही शुजीत से इस पूरे मुद्दे पर फोन पे बात कर उनकी राय जानने की कोशिश की.

शुजीत ने भारती से बात करते हुए ना सिर्फ बच्चों के पेरेंट्स पर सवाल उठाया,बल्कि इन रियलिटी शोज को जज करने वाले फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर भी सिर्फ पैसे के लिए ऐसे शोज का हिस्सा बनने का बड़ा आरोप लगाया.

शुजीत ने बच्चों के रियलिटी शोज पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि

'मैं पिछले काफी वक्त से इस बारे में सोच रहा था. ये स्थिति काफी दयनीय है.

बच्चों के पेरेंट्स जिस तरह से उन्हें इन रियलिटी शोज के लिए पुश करते हैं और ये शोज जिस तरह से बनाये जाते हैं, जिस तरह से दर्शक इसे देखते हैं ये नैतिकता के बिलकुल विरुद्ध है.

इन रियलिटी शोज में अंश मात्र भी नैतिकता बाकी नहीं रह गयी है.

ये बच्चों की प्यूरिटी और मोरालिटी को खत्म कर रहा है.ये शोज पैथेटिक हैं.

मुझे समझ नहीं आता कि इस तरह के शो के सो-कॉल्ड जजेस जो खुद को इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स जो खुद को क्रिएटिव समझते हैं वो कैसे ये शो कर सकते हैं.

ये लोग सिर्फ पैसों के लिए ऐसे शो कर रहे हैं.

प्राइवेट चैनल्स ने टीआरपी के चक्कर में नैतिकता को ताक पर रख दिया है.