view all

योगी आदित्यनाथ की आलोचना में हद से बाहर निकल गए शिरीष कुंदर

अपनी गलती का एहसास होने पर डिलीट कर दिए ट्वीट

Hemant R Sharma

फराह खान के पति शिरीष कुंदर फिर से चर्चा में हैं. इस बार उनके निशाने पर यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी हैं. आदित्यनाथ की तुलना उन्होंने गुंडे से करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि एक गुंडे से दंगा फसाद रोकने की उम्मीद में सत्ता सौंपना ठीक वैसा ही जैसे किसी रेपिस्ट को रेप करने की अनुमति देकर ये उम्मीद लगाना कि इससे रेप रुक जाएगा.

शिरीष कुंदर यहीं पर नहीं रुके उन्होंने दूसरा ट्वीट किया कि इसी तर्क का इस्तेमाल करते हुए दाऊद को सीबीआई डायरेक्टर और माल्या को आरबीआई का गवर्नर भी बनाया जा सकता है.


शिरीष कुंदर का गुस्सा उनकी अभिव्यक्ति की आजादी कहा जा सकता है लेकिन शायद वो भूल गए हैं कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों ने आदित्यनाथ योगी को अपना नेता चुना है. ऐसे में शिरीष की इस क्रिया की प्रतिक्रिया होनी लाजमी है.

अपनी गलती का एहसास होते देख शिरीष ने अब ये ट्वीट अपने अकाउंट से डिलीट कर दिए हैं. लेकिन उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉट यहां हैं.

योगी आदित्यनाथ पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं लेकिन शिरीष कुंदर भी कुछ कम नहीं हैं. शाहरुख खान की फिल्म रा.वन के खिलाफ ट्वीट करने के बाद शाहरुख भी उनसे नाराज हो गए थे और संजय दत्त की पार्टी में शाहरुख ने शिरीष को थप्पड़ मार दिया था.

इस घटना के बाद फराह और शाहरुख के रिश्तों में दरार आ गई थी लेकिन फराह के भाई साजिद खान फराह और शिरीष को लेकर शाहरुख के घर गए और दोनों के गिले शिकवे दूर करवाए. फराह खान के लिए शिरीष का ये ट्वीट नई मुसीबत पैदा कर सकता है.