view all

Shocking: एक बार फिर शिल्पा शेट्टी हुईं रंगभेद का शिकार, सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती

साल 2007 में बिर्टेन के शो ‘बिग ब्रदर’ में भी शिल्पा शेट्टी के साथ रंगभेद का मामला सामने आया था

Arbind Verma

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक बार फिर से रंगभेद का शिकार हुई हैं. इस बार उनके साथ ये घटना सिडनी एयरपोर्ट पर हुई है. अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी खुद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर दी है. शिल्पा ने यहां एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है.

शिल्पा फिर हुईं रंगभेद का शिकार


अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक बार पिर से रंगभेद का शिकार हो गई हैं. सिडनी में हुए इस वाकिये को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शिल्पा ने लिखा है कि, ‘सिडनी से मेलबर्न जाते वक्त चेक इन काउंटर पर मेल नाम की महिला से मिली, जिसे लगता है हमसे (ब्राउन लोगों के साथ) बदतमीजी से ही बात करनी है. मैं बिजनेस क्लास में सफर कर रही थी. मेरे पास दो बैग थे. उसने मेरे बैग को देखते ही तय कर लिया कि ये ओवरसाइज है. उसने मुझे दूसरे काउंटर पर भेज दिया. जब दूसरे काउंटर पर पहुंची तो उस सज्जन महिला ने बताया कि ये बैग ओवरसाइज नहीं है. आप दूसरे काउंटर पर इसे मैनुअली चेक कर सकते हैं. काउंटर बंद होने में 5 मिनट थे. हम दोबारा मेल के पास गए और उसे बैग जमा करने को कहा तो उसने फिर से मना कर दिया. जब हमने उसे कहा कि इससे हमें परेशानी हो रही है तो वो बुरा व्यवहार करने लगी. वक्त न होने की वजह से हम दोबारा लगेज काउंटर पर गए और उन्हें बैग जमा करने की रिक्वेस्ट की. उन्होंने हमारी बात मान ली. मुद्दा ये है कि ये पोस्ट सिर्फ कुंतास एयरलाइन्स के लिए है. ताकि वो अपने स्टाफ को हेल्प करना सिखाए. साथ ही ये भी बताए कि कलर देखकर प्राथमिकता तय नहीं करनी चाहिए. फोटो में देखिए क्या मेरा ये बैग ओवरसाइज है?’

2007 में हुआ था कुछ ऐसा

आपको बता दें कि, साल 2007 में बिर्टेन के शो ‘बिग ब्रदर’ में भी शिल्पा शेट्टी के साथ रंगभेद का मामला सामने आया था. उस वक्त घर की सदस्य जेड गुडी ने शिल्पा के लिए कई आपत्तिजनक बात कही थी. हालांकि, उसके बाद दोनों अच्छी दोस्त भी बन गई थीं.