view all

'ब्रूस ली' की बायोपिक बनाएंगे शेखर कपूर

इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का फैशन छाया हुआ है और अभी तक सब बायोपिक फिल्में हिट रही हैं

Kumar Sanjay Singh

'मासूम' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक शेखर कपूर मशहूर मार्शल आर्ट चैम्पियन ब्रूस ली की बायोपिक बनाने की तैयारी कर रहे हैं. 'लिटल ड्रैगन' के नाम से बनने वाली इस फिल्म के लिए शेखर कपूर ने इन्वेस्टर्स की तलाश कर ली है.

इस फिल्म में ब्रूस ली के युवावस्था और उनके शोहरत के शिखर पर पहुंचने की कहानी को फोकस किया जाएगा. हॉलीवुड के लिए 'एलिजाबेथ' जैसी फिल्म बना चुके शेखर कपूर के मुताबिक 'ब्रूस ली' केवल एक देश के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल हैं.


देखिए ब्रूस ली के बेस्ट एक्शन सीन्स

उनके जीवन में काफी कुछ ऐसी चीजें हैं जिससे आज का यूथ काफी प्रेरणा ले सकता है. फिलहाल कपूर ब्रूस ली का किरदार निभाने के लिए एक्टर की तलाश में जुटे हुए हैं. फिल्म का निर्देशन की बागडोर शेखर कपूर के जिम्मे होगी जबकि फिल्म की स्क्रिप्टिंग में ब्रूस ली की बेटी शेनन ली उनका हाथ बटाएंगी.