view all

Good News: शाहरुख ने दिल की बीमारी से पीड़ित मुक्केबाज कौर सिंह की 5 लाख रुपये देकर की मदद

खिलाड़ी हमारे देश का गौरव होते हैं और समाज के रुप में उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य बनता है

Arbind Verma

को पंजाब के भूतपूर्व मुक्केबाज कौर सिंह को किंग खान शाहरुख ने 5 लाख रूपये मदद के तौर पर दिए हैं. दरअसल, कौर सिंह लंबे वक्त से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और अपने मेडिकल के बिलों का भुगतान नहीं कर पा रहे थे.


1982 के एशियाड गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले कौर सिंह को दिल की बीमारी थी जिसका इलाज उन्होंने करवाया लेकिन इलाज में लगे 2 लाख की राशि का भुगतान वो नहीं कर पा रहे थे. ये खबर सुनते ही शाहरुख ने उनकी मदद करने की ठानी. इस राशि को शाहरुख ने कोलकाता नाइट राइडर्स फाउंडेशन के जरिए दिया है.

शाहरुख ने कौर के बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘खिलाड़ी हमारे देश का गौरव होते हैं और समाज के रुप में उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य बनता है. हमारे साथी खिलाड़ी के मुश्किल घड़ी में हमें उनका साथ देना चाहिए. हम हर किसी को अपने तरीके से ऐसा करने के लिए आग्रह करते हैं. हम कौर सिंह को जल्द ठीक होने के लिए और एक स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं देते हैं.’

शुक्रवार को बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी कौर को एक लाख रूपये की मदद की.

कौर सिंह कनाल खुर्द के एक छोटे से घर में अपना गुजारा करते हैं. कौर सिंह इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें मदद के तौर पर दो जगहों से इतनी राशि मिल पाई. उन्होंने कहा कि, ‘पूरे देश से इतना बड़ा समर्थन मिलने के बाद मुझे लग रहा है कि मैं अतीत की महिमा को एक बार फिर से जी रहा हूं. मैं हर किसी का धन्यवाद करता हूं.’