view all

फ्लॉप के बाद 'इत्तेफाक' को नोटिस ने किया शाहरुख-करण की नाक में दम

प्रोड्यूसर्स की तरफ से नहीं दिया गया कोई जवाब, होगी लीगल कार्रवाई

Arbind Verma

शाहरूख खान की रेड चिली और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन कानूनी पचड़े में फंसती दिखाई दे रही है. जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही ‘इत्तेफाक’ रिलीज हुई है लेकिन इस फिल्म के साथ भी इत्तेफाक ही हो रहा है.


फिल्म के पोस्टर को लेकर दिल्ली की हेल्थ डिपार्टमेंट ने दोनों प्रोडक्शन हाउसेज को नोटिस भेजा है. दरअसल बात ये है कि फिल्म के एक पोस्टर में अक्षय खन्ना ने हाथ में लाइटर और अपने होठों में सिगरेट दबा रखी है. इस बाबत दिल्ली की हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि, ‘ये पोस्टर स्मोकिंग को बढ़ावा दे रहा है. फिल्म के प्रोड्यूसर्स पर कोटपा यानि सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रॉडक्ट्स एक्ट 2003 के उल्लंघन का आरोप लगा है.’

ऐसा बताया जा रहा है कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एस के अरोड़ा ने तीन दिन पहले ही फिल्म के प्रोड्यूसर्स को स्पीड पोस्ट और ई-मेल के जरिए नोटिस भेज दिया था. लेकिन प्रोड्यूसर्स की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. अगर फिल्म के पोस्टर को हर जगह से नहीं हटाया गया तो उन पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

अपने पहले सप्ताह में फिल्म ‘इत्तेफाक’ ने तकरीबन 12 करोड़ रूपये की कमाई की थी. लेकिन कानूनी पचड़े में फंसकर फिल्म कहीं ठंडे बस्ते में न चली जाए.