view all

‘पद्मावती’ विवाद में कूदे कई बॉलीवुड सितारे, शाहिद को है फिल्म पर गर्व

ये समय न आपा खोने का है और न ही गुस्से में आने का

Arbind Verma

अब ‘पद्मावती’ में महारावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे शाहिद कपूर ने फिल्म से जुड़े विवाद के बारे में कहा कि ये समय गुस्सा दिखाने तो नहीं है बल्कि शांत रहकर ‘पद्मावती’ के बेहतर भविष्य को लेकर आशान्वित रहने का है.


गोवा में शुरू हुए 48वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए शाहिद कपूर ने इस समारोह के उद्घाटन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘कुछ फिल्में इस तरह के मिजाज की होती हैं. थोड़ी पेचीदी. लेकिन वो तब तक आशावादी हैं जब तक फिल्म रिलीज नहीं हो जाती.’

शाहिद ने कहा कि, ‘ये समय न आपा खोने का है और न ही गुस्से में आने का.’ शाहिद ने उम्मीद जताई है कि ‘पद्मावती’ बहुत जल्द इस संकट से उबर जाएगी. ये एक ऐसी फिल्म है जिस पर हम सबको बहुत गर्व है.

इस विवाद पर निर्देशक बोनी कपूर भी आगे आए. उन्होंने कहा कि, ‘वो भंसाली की तरफ से खड़े हैं. वो एक बेहतरीन निर्देशक हैं हमारे पास.’

सीबीएफसी के चेयरमैन प्रसून जोशी ने कहा कि, ‘सीबीएफसी ने ये स्थिति पैदा नहीं की है लेकिन आप चाहते हैं कि सीबीएफसी समाधान निकाले तो उसके लिए जरुरी है कि आप एक बड़े बोर्ड का गठन करें ताकि वो सही फैसला ले सके.’

इसी विवाद पर बोलते हुए अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि, ‘अगर कोई फिल्ममेकर इतिहास पर फिल्म बना रहा है तो उसे बहुत सजग रहना चाहिए लेकिन जिन्होंने इस फिल्म को नहीं देखा है उन्हें इसमें कूदना भी नहीं चाहिए.’