view all

फैन की मौत पर शाहरुख खान को मिला समन

फैन की मौत पर शाहरुख को रेलवे पुलिस ने भेजा समन

FP Staff

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अब एक नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. फिल्म रईस के प्रचार के दौरान वडोदरा रेलवे स्टेशन पर शाहरुख को देखने के लिए मची भगदड़ में हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में उन्हें वडोदरा रेलवे पुलिस ने समन भेजा है. वडोदरा रेलवे पुलिस ने शाहरुख के साथ-साथ फिल्म रईस के को-प्रोड्यूसर एक्सेल एंटरटेनमेंट को भी समन भेजा है.

आपको बता दें कि हाल ही में शाहरुख की फिल्म रईस बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और फिल्म के प्रचार के लिए शाहरुख अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से मुंबई से दिल्ली का सफर कर रहे थे. इसी दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए वडोदरा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में फरहीद खान पठान नाम के शख्स की मौत हो गई थी. इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए थे, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे.


इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस (रेलवे) तरुण भरोट ने पीटीआई से कहा, हमने शाहरुख और रईस के को-प्रोड्यूसर एक्सेल एंटरटेनमेंट को समन भेजा है, जिन्होंने ट्रेन में फिल्म के प्रचार के लिए रेलवे से अनुमति मांगी थी. हमने उन्हें जवाब देने के लिए सात दिनों का समय दिया है.

उल्लेखनीय है कि 2 मार्च को एक न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने रेलवे पुलिस को 45 दिन के भीतर मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा था. वहीं इससे पहले वकील आभा सिंह ने 10 फरवरी को जीआरपी अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे शाहरुख खान और जिस कंपनी के हाथ में फिल्म का प्रमोशन था, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया था.