view all

शेविंग क्रीम ऐड मामला: शाहरुख खान ने पेश की अपनी सफाई

शाहरुख खान के प्रवक्ता ने बताया कि शेविंग क्रीम एड मामले में उन्हें किसी भी प्रकार की नोटिस प्राप्त नहीं हुई है

Akash Jaiswal

शाहरुख खान को एक शिंग क्रीम के एड के चलते भोपाल कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. ऐसी खबरें बीतें कुछ दिनों से मीडिया में चल रही थी. अब शाहरुख के प्रवक्ता ने  इस मामले में अपनी सफाई पेश की है.

एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके उन्होंने बताया, “पहली बात तो ये है कि शाहरुख अब उस ब्रांड के एम्बेसडर नहीं हैं. शाहरुख और इस शेविंग क्रीम ब्रांड के बीच कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल 2016 में ही समाप्त हो गया था. हमें किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं प्राप्त हुआ है.”


सुनने में आया था कि शाहरुख ने एक शेविंग क्रीम का प्रचार किया था जिसमें उन्होंने उस क्रीम को देश का नंबर 1 क्रीम बताया. राजकुमार पांडे नामक एक शख्स ने इसको लेकर कोर्ट में याचिका दर्ज कराई और बताया कि उस क्रीम को लगाने से उनके चेहरे पर छाले हो गए. शाहरुख ऐसी प्रचार कर के लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

शेविंग क्रीम ऐड : भोपाल की कोर्ट ने शाहरुख को भेजा नोटिस

इसके बाद बताया गया कि इस मामले में शाहरुख खान, मध्यप्रदेश फूड एंड ड्रग विभाग के नियंत्रक, स्थानीय दुकान के मालिक और शेविंग क्रीम कंपनी के मालिक  को याचिकाकर्ता ने नोटिस पर जारी किया है.

पर अब शाहरुख के प्रवक्ता द्वारा जारी किये गए स्टेटमेंट ने इस मामले की गुत्थी को और उलझा दिया है.