view all

Zero: फिर विवादों में आया फिल्म का पोस्टर, सिख समुदाय ने कराई शिकायत दर्ज

शाहरुख खान की ये फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज की जाएगी

Arbind Verma

2 नवंबर को ही शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था. अपने जन्मदिन पर शाहरुख ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था और उसके बाद एक जबरदस्त पार्टी भी दी थी. लगातार तीन दिनों तक पार्टी ही चल रही थी. फिल्म के ट्रेलर को अब तक 90 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लेकिन एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है.

सिख समुदाय ने जताई पोस्टर पर आपत्ति


हाल ही में ये खबर इस फिल्म से जुड़ी हुई सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि फिल्म का एक पोस्टर हॉलीवुड की फिल्म ‘अनहोम ला होटर’ के पोस्टर की कॉपी है. लेकिन अब फिल्म के दूसरे पोस्टर से जुड़ी एख चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, सिख समुदाय ने फिल्म के उस पोस्टर पर अपनी आपत्ति जताई है जिसमें शाहरुख खान कृपाण पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली के सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और कई सिख संगठनों ने इस पोस्टर को लेकर विरोध जताया है. सिख समुदाय की ये शिकायत है कि पोस्टर में शाहरुख नंगे बद पर कृपाण और नोटों का हार पहने हुए हैं. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन परमजीत सिंह ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि शाहरुख की फिल्म के पोस्टर में जिस तरह से उन्होंने कृपाण पहना है, वो एक मजाक की तरह ही है और इस तरह का मजाक बर्दाश्त के बाहर है.

21 दिसंबर को होगी फिल्म रिलीज

आपको बता दें कि, फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगी. ये फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.