view all

तीन तलाक देश की बहादुर मुस्लिम महिलाओं की जीत - शबाना आजमी

शबाना आजमी ने ट्रिपल तलाक पर हुए फैसले का स्वागत किया है

Hemant R Sharma

शबाना आजमी ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एक ही बार में तीन तलाक पर रोक के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि यह फैसला देश की बहादुर मुस्लिम महिलाओं की जीत है. शबाना ने मंगलवार को ट्वीट किया, "मैं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तीन तलाक पर दिए गए फैसले का स्वागत करती हूं. यह उन बहादुर मुस्लिम महिलाओं की जीत है, जिन्होंने कई सालों तक इसके खिलाफ लड़ा है."

सर्वोच्च न्यायालय ने तीन तलाक पर 3:2 के बहुमत से फैसला सुनाया. फैसले में कहा गया कि मुस्लिम समुदाय की तीन तलाक की परंपरा 'असंवैधानिक', 'एकतरफा' और 'इस्लाम का हिस्सा' नहीं है.

शबाना एक समाजिक कार्यकर्ता भी हैं और वह बाल विकास, एड्स और न्याय दिलाने के क्षेत्र में सक्रिय हैं. उन्होंने अपने कई नाटकों में सांप्रदायिकता के खिलाफ भी आवाज उठाई है.

इसके साथ ही उन्होंने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले, प्रवासी कश्मीरी पंडितों और लातूर में आए भूकंप पीड़ितों के लिए काम किया है. साल 1993 में हुए मुंबई दंगों ने उन्हें हिला कर रख दिया था और वह धार्मिक चरमपंथ की एक मजबूत आलोचक के रूप में उभरीं.