view all

शबाना आजमी ने ‘पद्मावती’ पर हो रहे विवाद को बताया सांस्कृतिक विनाश

शबाना आजमी ने फिल्म जगत से आईएफएफआई का बहिष्कार करने की अपील की

Arbind Verma

अपने जमाने की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने फिल्म जगत के लोगों से गोवा में आज से शुरू होने जा रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का बहिष्कार करने को कहा है. ये बात उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की हिरोइन दीपिका पादुकोण के खिलाफ दी गई धमकी के विरोध में कही है.

शबाना आजमी ने ‘पद्मावती’ पर हो रहे विवाद को सांस्कृतिक विनाश की संज्ञा दी है. उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साधे केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी की भी जमकर आलोचना की है.

शबाना ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘समृति ईरानी आईएफएफआई की तैयारी कर रही हैं. आपको पता है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की वजह से ही ये फेस्टिवल इस मुकाम तक पहुंच पाया है लेकिन ‘पद्मावती’ पर वो चुप हैं.’

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ‘ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा 1989 में सफदर हाशमी की हत्या के बाद कांग्रेस और एचकेएल भगत दिल्ली में आईएफएफआई का आयोजन कर रहे थे. सांस्कृतिक विनाश.’

शबाना आजमी ने इन ट्वीट्स के अलावा भी कई और ट्वीट किए जिसमें उन्होंने फिल्म जगत से जुड़े तमाम लोगों से ‘पद्मावती’ के समर्थन में आने की अपील की और साथ ही इस फेस्टिवल के आयोजन का बहिष्कार करने की भी गुजारिश की.