view all

शबाना आजमी को बनाया गया इतने बड़े प्रोजेक्ट का ग्लोबल लीडरशिप एंबेसडर

सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के प्रभावी बनने के लिए हमारी बेटियों का जिंदा रहना जरूरी है

Arbind Verma

पुराने जमाने की मशहूर अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी को ‘ग्लोबल लीडरशिप एंबेसडर फॉर वुमेन इन पब्लिक सर्विस प्रोजेक्ट’ बनाया गया है. इस कार्यक्रम को हिलेरी क्लिंटन के जरिए शुरू किया गया है. और इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूरी दुनिया की अगली पीढ़ी की महिलाओं को सशक्त करना है.

शबाना आजमी को बनाया गया डब्ल्यूपीएसपी


‘डब्ल्यूपीएसपी’ की वेबसाइट के मुताबिक, ये दुनिया भर की सरकारी और निजी संगठनों में महिलाओं के प्रभाव को बढ़ाने की एक नई पहल है, जिसे हिलेरी ने अमेरिकी विदेश विभाग, सेवन सिस्टर कॉलेज ऑफ बर्नाड कॉलेज, ब्रिन मॉवर कॉलेज, माउंट होयोक कॉलेज, स्मिथ कॉलेज और वेलेस्ली कॉलेज के साथ साझेदारी में शुरू किया है. इस बाबत शबाना ने ट्वीट किया है कि, ‘मैं ग्लोबल लीडरशिप एंबेसडर फॉर वुमेन इन पब्लिक सर्विस प्रोजेक्ट विल्सन सेंटर, अमेरिका, के रूप में मनोनीत होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं.’

कठुआ गैंगरेप पर आईं थी सामने

शबाना आजमी उस वक्त चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने कठुआ गैंगरेप को लेकर कहा था कि, ‘सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के प्रभावी बनने के लिए हमारी बेटियों का जिंदा रहना जरूरी है. शबाना ने कहा था कि, ‘हमारा देश एक ही समय में कई सदियों में रह रहा है. हम 18वीं, 19वीं, 20वीं और 21वीं सदी में एक ही समय में रह रहे हैं और इसका अनुभव हम देश में महिलाओं के साथ हो रहे व्यवहार में कर रहे हैं.’