view all

China Box Office: चीन में आमिर खान का जलवा बरकरार, दो हफ्ते में ही कमाए 500 करोड़ रुपये

भारत में इस फिल्म ने महज 62 करोड़ रुपये का कारोबार किया था

Arbind Verma

चीन के बॉक्स ऑफिस पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी बादशाहत कायम करते जा रहे हैं. उनकी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने चीन में सफलता के नए आयाम सेट कर दिए हैं. फिल्म ने महज दो हफ्ते में ही 500 करोड़ का आंकड़ा का पार कर लिया है.

सीक्रेट सुपरस्टार ने मचाया धमाल


‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. महज दो हफ्ते में ही आमिर खान की इस फिल्म ने 7.84 करोड़ डॉलर यानि 502.08 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. जबकि भारत में इस फिल्म ने महज 62 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर इसकी कमाई के बारे में जानकारी दी है.

चीन में आमिर को लोग करते हैं पसंद

आमिर खान को लोग चीन में काफी पसंद करते हैं. आमिर की ही फिल्म ‘दंगल’ को वहां की जनता ने अपार प्यार दिया था और अब ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को भी उतना ही प्यार दिया है. इस फिल्म ने ‘दंगल’ की कमाई के रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया है. ये फिल्म चीन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी बन गई है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन 69.2 लाख डॉलर यानि करीब 44 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.