view all

जिस एक्टर को मिला फ्रांस का सबसे बड़ा सम्मान, बॉलीवुड में नहीं है एक भी फिल्म

इससे पहले ये सम्मान सिर्फ सत्यजीत रे को मिला है

FP Staff

एक्टर सौमित्र चैटर्जी को मंगलवार को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान से नवाज़ा गया है. सौमित्र सत्यजीत रे के बाद फिल्मों से जुड़े दूसरे भारतीय शख्स हैं, जिन्हें फ्रांस ने ये सम्मान दिया है. कोलकाता के एक होटल में सौमित्र को ये सम्मान दिया गया.

खास बात ये है कि दुनिया भर में सम्मानित इस अभिनेता को हिंदी सिनेमा ने आज तक कोई रोल नहीं दिया. 1987 में फ्रांस ने सत्यजीत रे को उनके सिनेमा में योगदान के लिए ये सम्मान दिया था. सौमित्र ने रे के साथ कई फिल्मों में काम किया है इनमें अपूर संसार और चारुलता प्रमुख है. इनके अलावा सौमित्र दा हीरक राजार देशे, परिणीता(बांग्ला) और बाघिनी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.


ऐसा नहीं है कि अगर सौमित्र हिंदी सिनेमा में नहीं कास्ट किए गए तो उनका हिंदी फिल्मों की दुनिया से नाता नहीं रहा. दिलीप कुमार और शशि कपूर से सौमित्र दा की अच्छी दोस्ती रही है. वहीदा रहमान ने बांग्ला फिल्मों में डेब्यु सौमित्र चटर्जी के सामने ही किया. इसके अलावा कुछ समय पहले आई शॉर्ट फिल्म अहल्या में राधिका आप्टे के अपोज़िट गौतम साधू का रोल किया था.