view all

‘पद्मावती’ के विरोध में सर्व समाज ने दी सैकड़ों गिरफ्तारियां, रेल रोकने की दी चेतावनी

सर्व समाज लगातार 18 दिनों से पाडनपोल पर दे रहा धरना

Arbind Verma

सर्वसमाज की ओर से संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का हर तरफ विरोध हो रहा है. इसी विरोध और चल रहे आंदोलन के तहत रविवार को जेल भरो आंदोलन किया गया और सैकड़ों लोगों ने गिरफ्तारियां दीं. पुरातत्व विभाग ने चित्तौड़गढ़ किले के बाहर लगे उस शिलालेख को ढक दिया है जिस पर रानी पद्मावती की कहानी लिखी हुई थी.


सर्व समाज की तरफ से जयपुर के पाडनपोल पर पिछले 18 दिनों से लगातार धरना दिया जा रहा है. रविवार को जेल भरो आंदोलन में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी गिरफ्तारियां दीं. इस दरम्यान काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं.

कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘पद्मावती’ के रिलीज की मांग की थी. जिसका भी सर्व समाज ने विरोध किया और सीएम का पुतला फूंककर चित्तौड़गढ़ के किले पर टांग दिया. यहां पहले से ही फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण और सलमान खान के पुतले टंगे हुए हैं.

आपको बता दें कि सर्व समाज ये मांग कई दिनों से कर रहा है कि ‘पद्मावती’ को पूरी तरह से बैन कर दिया जाए. और अगर ऐसा नहीं होता है तो रेल रोको जैसे आंदोलन भी किए जाएंगे.

काफी समय से इस फिल्म को लेकर विवाद चल रहा है. और ऐसे में सर्व समाज का जेल भरो आंदोलन और एक्टर्स का पुतला लटकाना कहीं इस विवाद को और हवा न दे दे.