view all

एएसीटीए के सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुईं 'संजू' और 'न्यूटन'

राजकुमार राव, मनोज बाजपेयी और रणबीर कपूर की अदाकारी का लोहा भारत में ही नहीं बल्‍कि विदेशों में भी माना जाता है.

Hemant R Sharma

बॉलीवुड के धमाकेदार एक्‍टर राजकुमार राव, मनोज बाजपेयी और रणबीर कपूर की अदाकारी का लोहा केवल भारत में ही नहीं बल्‍कि विदेशों में भी माना जाता है. बता दें, हाल ही में रिलीज हुईं इनकी फिल्‍में 'गली गुलियां, 'संजू' और 'न्यूटन' को ऑस्ट्रेलियन एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स (एएसीटीए) पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म वर्ग के लिए नामित किया गया है.

इसकी घोषणा खुद एएसीटीए ने अपने ऑफीशियल ट्वीटर हैंडल के जरिए की हैं. बता दें कि फिल्म ‘संजू’ इसी साल जून महीने मे रि‍लीज हुई. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है. फिल्म मे रणबीर कपूर के अलावा सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा और मनीषा  कोइराला ने भी बेहतरीन अभिनय किया है.

वहीं बात करें फिल्म ‘न्यूटन’ की तो इस फिल्म में राजकुमार राव की अदाकारी को लोगों ने बेहद पसंद किया गया था. इस फिल्म को अमित वी मसूरकर ने निर्देशित किया है. इनके साथ ही दिपेश जैन के निर्देशन में मनोज बाजपेयी की 'गली गुलियां' भी दर्शकों को बेहद पसंद आई है. वहीं दिग्‍गज एक्‍ट्रेस शबाना आजमी और एक्‍टर अनुपम खेर एएसीटीए ज्यूरी का हिस्सा होंगे.