view all

अमिताभ बच्चन से मिलने निकले संजय निरुपम को पुलिस ने धरा

संजय निरुपम को पुलिस हिरासत में लिया गया है

Akash Jaiswal

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम को उनके घर से ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया जहां से फिर उन्हें वर्सोवा पुलिस स्टेशन ले जाया गया. दरअसल, संजय अमिताभ बच्चन से मिलकर फिल्म मजदूर संगठन का साथ देने के लिए गुहार लगाना चाहते थे. संजय चाहते थे कि मजदूरों के समर्थन में अमिताभ अपने फिल्मों और शोज की शूटिंग रोक दें. पर वो अमिताभ से मिलते इससे पहले ही उन्हें रोक लिया गया.

संजय शनिवार को हड़ताल पर बैठे मजदूरों से मिलने और उनका दुख-दर्द सुनने पहुंचे थे. उन्होंने वहां फैसला किया था कि वो रविवार को 2 बजे बिग बी से मिलेंगे पर वो ऐसा नहीं कर पाए.


पुलिस का कहना है कि उस इलाके में धारा 144 लगाई गई है और संजय ने अमिताभ से मिलने का समय भी नहीं लिया है. इसके अलावा पुलिस का कहना है कि संजय उनके घर आंदोलन के इरादे से जा सकते हैं जिसके लिए परमिशन नहीं दी गई है. इसके लिए संजय को धारा 149 के तहत नोटिस दिया गया कि अगर उन्होंने ऐसा कुछ भी करने की कोशिश की तो उन्हें रोका जाएगा.

इस मामले में संजय ने कहा, “अमिताभ बच्चन को हमारा साथ देना चाहिए और शूटिंग नहीं करनी चाहिए. मैं कामगारों के हक़ के लिए लड़ रहा हूं. साथ ही साथ संजय ने कहा इसके पीछे बीजेपी का हाथ है.