view all

करणी सेना के सदस्यों ने संजय लीला भंसाली को पीटा, चली गोलियां

पद्मावती के सेट पर भंसाली के साथ करणी सेना के सदस्यों ने की बदतमीजी

Hemant R Sharma

मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ करणी सेना के सदस्यों ने बदसलूकी की है. शुक्रवार को करणी सेना के सदस्यों ने पद्मावती फिल्म के शूटिंग स्थल पर पहुंच कर खूब उधम मचाया.

ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि करणी सेना के सदस्यों ने संजय लीला भंसाली को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद भंसाली के सुरक्षा गार्ड्स को एहतियातन गोली भी चलानी पड़ी. खबर ये भी करणी सेना के सदस्यों ने भंसाली के कपडे़ फाड़ दिए.


करणी सेना इससे पहले भी जोधा अकबर के रिलीज के विरोध को लेकर विवादों में रह चुकी है. करणी सेना ने जोधा अकबर को राजस्थान में रिलीज नहीं होने दिया था. अब वो पद्मावती फिल्म बनाए जाने को लेकर खुश नहीं हैं.

करणी सेना के सदस्यों को समझाते क्रू मेंबर

हालांकि संजय लीला भंसाली को उनके सुरक्षा गार्ड्स ने बचा लिया है. लेकिन तोड़फोड़ और धक्का मुक्की के दौरान कई शूटिंग एक्विपमेंट टूट गए हैं.

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ट्वीट करके इस भंसाली पर हुए इस हमले की निंदा की.

हमले वक्त सिर्फ संजय लीला भंसाली ही सेट पर मौजूद थे. उस समय फिल्म के कलाकार वहां नहीं पहुंचे थे. उस समय भंसाली सेट के लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे.

सोनम कपूर ने ट्वीट करके लिखा कि पद्मावती के सेट हुआ हमला भयावह और जघन्य है.

विशाल ददलानी ने भी ट्वीट करके इस घटना की निंदा की.