view all

संजय दत्त पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, नॉन बेलेबल वारंट जारी

'मुन्नाभाई' पर कोर्ट में तय तारीख पर पेश नहीं होने पर नॉन बेलेबल वारंट जारी की गई है

FP Staff

अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ कोर्ट ने नॉन बेलेबल वारंट जारी किया है. कोर्ट ने यह कार्रवाई तारीख पर पेश ना होने के कारण किया है.

2002 में फिल्म जान की बाजी के लिए संजय दत्त को 50 लाख रुपए दिए गए थे. लेकिन संजय दत्त सिर्फ दो दिन ही शूटिंग के लिए आए थे. शूटिंग नहीं करने के कारण संजय दत्त को 50 लाख के बदले शकील नूरानी को 1 करोड़ रुपए लौटाने थे, लेकिन संजय दत्त ने फीस वापस नहीं की.

निर्माता शकील नूराना का कहना है कि, फिल्म अधूरी छोड़ने की वजह से उन्हें 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ. उनका आरोप है कि, जब उन्होंने संजय दत्त से पैसे मांगे तो उन्होंने न सिर्फ उन्हें धमकी दी बल्कि अंडरवर्ल्ड से फोन करवाकर उन्हें धमकियां भी दिलवाई.

बता दें कि संजय दत्त की जीवन पर एक फिल्म बन रही है. इसमें रणबीर कपूर, संजय का रोल कर रहे हैं. संजय दत्त भी 'मुन्नाभाई 2' में भी एक बार फिर हंसाते हुए नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग 2018 में शुरू होगी.