view all

LIVE : Sanjay Dutt Biopic Teaser - यहां देखिए रणबीर कपूर ने लॉन्च किया 'संजू' का टीजर, रणबीर के रूप अनेक

संजय दत्त की मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल जिंदगी पर राजकुमार हीरानी जैसे जाने-माने फिल्ममेकर ने बायोपिक बनाई है. जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में हैं

Hemant R Sharma
14:01 (IST)

यहां देखिए फिल्म का टीजर

13:47 (IST)

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अभी तक संजय दत्त नहीं पहुंचे हैं, मेकर्स ने उनका नाम भी गेस्ट लिस्ट में डाला है, लेकिन उनका अभी तक इंतजार ही हो रहा है

13:43 (IST)

मैं बचपन से संजय दत्त का सबसे बड़ा फैन रहा हूं. एक फैन पर तौर पर उनका किरदार निभान से पहले मैं काफी नर्वस था

13:38 (IST)

ये देखिए फिल्म में संजय दत्त के रूप में कैसे हूबहू नजर आ रहे हैंं रणबीर कपूर

13:30 (IST)13:22 (IST)

रणबीर कपूर लॉन्च पर पहुंचे

13:04 (IST)12:48 (IST)

इस ढके हुए पोस्टर की पीछे छुपा है संजय दत्त की बायोपिक का पहला लुक

12:39 (IST)

ऐसा है रणबीर स्टारर संजय दत्त की बायोपिक का पोस्टर

12:38 (IST)12:26 (IST)Leaked: संजय दत्त बायोपिक से रणबीर कपूर का लेटेस्ट लुक हुआ वायरल12:19 (IST)संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर के कैमियो का बदला चुकाएंगे आमिर खान12:14 (IST)

जहां पर ट्रेलर लॉन्च होना है वहां की तैयारियां देखिए

12:08 (IST)

संजय दत्त के साथ-साथ इस ट्रेलर लॉन्च पर रणबीर कपूर और फिल्म की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा समेत सभी स्टार्स शामिल होंगे. राजकुमार हीरानी ने अभी तक इस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया है

11:40 (IST)

कुछ ही देर में मुंबई की जुहू पीवीआर में रणबीर कपूर अपनी बहप्रतिक्षित फिल्म संजय दत्त की बायोपिक का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए पहुंचने वाले हैं. इस फिल्म का फिलहाल टाइटल पता नहीं है, आज इसके टाइटल का भी ऐलान हो जाएगा. राजकुमार हीरानी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.

आखिर वो घड़ी आ ही गई जब बॉलीवुड के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सिअल एक्टर संजय दत्त की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है.

आज मुंबई में संजय दत्त के साथ, रणबीर कपूर इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे. आपको बता दें कि इस फिल्म को बॉलीवुड के नंबर वन प्रड्यूसर-डायरेक्टर कहे जाने वाले राजकुमार हीरानी ने बनाया है.


सुनील और नरगिस दत्त के बेटे संजय दत्त का जीवन कॉन्ट्रोवर्सीज से भरा रहा है. पहले ड्रग्स और फिर खतरनाक हथियार घर में रखने जैसे संगीन इल्जाम उन पर लगे.

टाडा जैसी कड़ी धाराओं में उन्हें पुणे की यरवादा जेल में भी रहना पड़ा. इसके अलावा उनके जीवन से जुड़ी ऐसी कई कहानियां हैं, जो इस बायोपिक के जरिए दर्शकों के सामने आने वाली हैं.

संजय दत्त अब मान्यता से शादी करने के बाद फिर से फिल्मों में अपना करियर आगे बढ़ा रहे हैं. उनका एक बेटा और बेटी है.इससे पहले भी संजय दत्त की दो शादियां हो चुकी हैं. उन्हें अपनी ड्रग्स की आदत से मुक्ति पाने के लिए रीहैब में भी रहना पड़ा था.

संजय दत्त की दो बहने हैं जिनमें से एक प्रिया दत्त कांग्रेस पार्टी की मेंबर हैं और दूसरी बहन हाउस वाइफ हैं.

संजय दत्त को फिल्म वास्तव के लिए 2000 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.