view all

सलमान की रिहाई पर लोगों ने उठाया सवाल, बहन अर्पिता ने दिया मुहंतोड़ जवाब

सलमान खान को सजा सुनाने वाले जज का तबादला कर दिया गया जिसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल खड़े किए

Akash Jaiswal

सलमान खान को 1998 के काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर सेशंस कोर्ट द्वारा 5 अप्रैल को 5 साल की सजा एवं 10 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाने के दो दिनों के बाद उन्हें एक महीने के लिए बेल पर छोड़ दिया गया. इस केस की सुनवाई अब 7 मई को होनी है.

सलमान खान को सजा सुनाने वाले जोधपुर सेशंस कोर्ट जज रविंद्र कुमार जोशी का तबादला कर दिया गया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने कई सवाल उठाए. सोमवार को अर्पिता ने सलमान की रिहाई की खुशी में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि उनके भाई ही उनकी ताकत, कमजोरी, सुख-दुख और उनकी दुनिया हैं. उन्होंने भगवान से कामना करते हुए लिखा कि उनके जिंदगी से सभी नकारात्मकता दूर हो जाए और वो और भी ज्यादा तरक्की करें.


सलमान के इस पोस्ट पर एक यूजर ने जोधपुर सेशंस कोर्ट जज रविंद्र कुमार जोशी के ताबदले की बात कहते हुए कहा कि इस तरह से किसी का ट्रांसफर करवाना बिलकुल भी ठीक नहीं है.

इसपर अर्पिता बेहद नाराज हो गईं. उन्होंने उस यूजर को जवाब देते हुए लिखा, “उनके फैसला सुनाने के पहले ही कोर्ट ने उनके ट्रांसफर को सुनिश्चित कर लिया था और अब उन्हें ऊपर के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है. अब?" इसके बाद अर्पिता ने कहा, “बेल पाना सभी का हक है.”

सलमान के जेल जाने से लेकर उनकी रिहाई तक सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स देखने को मिले होंगे. इसके बाद आज अर्पिता ने इन्हें कड़ा जवाब दिया.