view all

सलमान खान ने फोर्ब्स सेलेब्रिटी लिस्ट में शाहरुख को पछाड़ा, विराट कोहली सबसे फेमस

सलमान खान फोर्ब्स इंडिया की सेलेब्रिटी लिस्ट में टॉप पर हैं. लिस्ट में शाहरुख खान दूसरे नंबर पर हैं.

FP Staff

सलमान खान फोर्ब्स इंडिया की सेलेब्रिटी लिस्ट में टॉप पर हैं. फोर्ब्स ने भारत के टॉप 100 सेलेब्स की एक सूची जारी की है. लिस्ट में शाहरुख खान दूसरे नंबर पर हैं. पिछले साल शाहरुख टॉप पर थे.

यह रैंकिंग दो चीजों -कमाई और प्रसिद्धि- पर आधारित है. इसके लिए 1 अक्टूबर 2015 से 30 सितंबर 2016 तक की अवधि को ध्यान में रखा गया है.


सलमान प्रसिद्धि के मामले में दूसरे नंबर पर हैं जबकि शाहरुख तीसरे नंबर पर रहे. सबसे फेमस सेलेब्रिटी विराट कोहली रहे, लेकिन कमाई के मामले में 270.33 करोड़ रुपए के साथ सलमान सबसे आगे निकल गए.

शाहरुख की कमाई 221.75 करोड़ रुपए आंकी गई है, जबकि विराट की कमाई 134.44 करोड़ रुपए आंकी गई है. सलमान खान ने इस अवधि में प्रेम रतन धन पायो और सुल्तान जैसी हिट फिल्में दी हैं. साथ ही कई विज्ञापन और टीवी शो 'बिग बॉस' में नजर आए हैं.

सूची में शामिल किए 100 सेलेब्स की कुल कमाई इस अवधि में 2,745 करोड़ रुपए आंकी गई है.

महिलाओं के मामले में दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा से आगे निकल गई हैं. जहां दीपिका छठे नंबर हैं वहीं प्रियंका उनके दो स्थान नीचे हैं.

कोहली के लिए अच्छा रहा साल

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली सबसे पॉपुलर सेलेब्रिटी रहे. वह इस रैंकिंग में सातवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

अक्षय कुमार (अनुमानित कमाई 203.03 करोड़ रुपए; प्रसिद्धि रैंक 11) सूची में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने इस साल एयरलिफ्ट, रुस्तम और हाउसफुल 3 जैसी सफल फिल्मों में काम किया है.

महेंद्र सिंह धोनी (अनुमानित कमाई 122.48 करोड़ रुपए; प्रसिद्धि रैंक 4) भले ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं लेकिन उन पर बनी फिल्म के कारण उनकी पॉपुलरिटी में इजाफा हुआ है. सचिन तेंदुलकर भी 7वें स्थान के साथ 10 में बने हुए हैं.

टॉप में 10 में इनके अलावा अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन हैं.

इस साल सबसे अच्छी उछाल वाले लोगों को अरिजित सिंह (15वें स्थान पर), रजनीकांत (30वें नंबर पर) और चेतन भगत (40वें स्थान पर) हैं. लिस्ट में 14 नए नाम हैं जिनमें संजीव कपूर, पीवी सिंधु और बादशाह शामिल हैं.

पूरी लिस्ट यहां देखें: FORBES INDIA 2016 CELEB 100 LIST