view all

अब चीन चले ‘बजरंगी भाईजान’, 2 मार्च को आएंगे सबके सामने

‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने चीन में 700 मिलियन यूआन की कमाई की थी

Arbind Verma

सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के भारतीय सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म चीन में रिलीज की जाएगी. इससे पहले आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को चीन में रिलीज किया जा चुका है और ये दोनों ही फिल्में वहां के बॉक्स ऑफिस धुंआधार कमाई कर चुकी हैं.

चीन में रिलीज होगी बजरंगी भाईजान


17 जुलाई 2015 को भारत में रिलीज हुई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ अब चीन में रिलीज की जाएगी. चीन के बीजींग में सोमवार को इस फिल्म का प्रीमियर रखा गया था जिसमें फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान और चाइल्ड एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा मौजूद थे. ये प्रीमियर इरोज इंटरनेशनल और चाइनीज कंपनी इ स्टार्स फिल्म्स ने आयोजित की थी. ये फिल्म 2 मार्च को चीन के 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी. इस जानकारी को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्विटर पर शेयर किया है.

आमिर खान की फिल्म हो चुकी है रिलीज

इससे पहले चीन में आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ रिलीज हो चुकी है. जिसने चीनी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. चीन में 19 जनवरी की रिलीज के बाद आमिर की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने चीन में 700 मिलियन यूआन की कमाई की थी. इससे पहले ‘दंगल’ को भी चीन में काफी पसंद किया गया था.