view all

सलमान खान ने अपने शो 'बिग बॉस' में आने से क्यों रोक दिया था दोस्त इंद्र कुमार को ?

खराब माली हालत के बावजूद सलमान खान के कहने पर इंद्र कुमार ने ठुकरा दिया था बिग बॉस का ऑफर

Rajni Ashish

'वांटेड', 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी' और 'मां तुझे सलाम' जैसी फिल्मों में काम कर चुके इंद्र कुमार का 44 साल की उम्र में आज तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया जिससे बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गयी. इंद्र ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू 'मासूम' फिल्म से किया था. इस फिल्म में वो आयशा जुल्का के साथ नजर आये थे.


सलमान खान के खास दोस्त रहे इंद्र कुमार ने फिल्मों में करियर चलता ना देख टीवी की तरफ रुख किया था. एकता कपूर के टीवी इंडस्ट्री के अब तक सबसे बड़े सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में इंद्र कुमार ने तुलसी यानी स्मृति ईरानी के पति मिहिर वीरानी के किरदार में दिखें थे.

हालांकि इतने हिट सीरियल में काम मिलने के बावजूद भी इंद्र कुमार की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया.

इसके बाद इंद्र कुमार को सलमान खान का बिग बॉस भी ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने अपने दोस्त सलमान के कहने पर इस शो में जाने से इंकार कर दिया था. दरअसल इंद्र कुमार पर एक मॉडल ने रेप का इल्जाम लगाया था जिसके बाद वो 45 दिन सलाखों के पीछे रहे थे. इसके अलावा निजी जिंदगी में परेशानियों की वजह से इंद्र ड्रग्स के भी आदि हो गए थे. इंद्र की माली हालत भी कुछ नहीं चल रही थी और वो बीमार भी रहने लगे थे. जिसके बाद उन्हें 'बिग बॉस' के मेकर्स ने शो में एंट्री का ऑफर दिया था. लेकिन से भी सलमान खान नहीं चाहते थे की वो बिग बॉस के घर का हिस्सा ना बने और उनके पर्सनल लाइफ की बातें सामने आये. सलमान इंद्र की बीमारी से भी वाकिफ थे इसलिए भी उन्होंने इंद्र को 'बिग बॉस' के घर में आने से रोक दिया. इंद्र ने भी सलमान खान का कहना माना और शो में ना जाने का मन बना लिया.

हालांकि सलमान खान ने इंद्र की काफी मदद की और उन्हें अपनी कई फिल्मों में सेंट्रल रोल ऑफर किया. सलमान के साथ इंद्र ने ' कहीं प्यार ना हो जाए', ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ और ‘वांटेड’ जैसी फिल्मों में काम किया.

हम भगवान से प्रार्थना करते हैं उनकी आत्मा को शांति मिले.