view all

अटल जी के निधन के 4 दिन बाद सलमान ने जताया शोक, ट्विटर यूजर्स ने लिखा- सो रहे थे क्या?

अटल बिहारी का वाजपेयी का निधन 16 तारीख हुआ सलमान खान ने 21 को जताया शोक, हुए ट्रोल

Ankur Tripathi

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भारत' की शूटिंग माल्टा में कर रहे हैं. बीते रोज सलमान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. वाजपेयी का निधन 16 अगस्त को हुआ था. लेकिन सलमान अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने में कुछ लेट हो गए. इस वजह से इंटरनेट यूजर्स ने सलमान खान को ट्रोल किया है.

सलमान खान ने अपने इस ट्वीट में लिखा 'वाकई अटलजी एक महान नेता थे, उम्दा राजनेता, वक्ता और साधारण इंसान को खोकर दुख हो रहा है.'' यहां सलमान खान ने यहां फीलिंग की स्पेलिंग भी गलत लिखी थी. उन्होंने feeling की जगह feeing लिख दिया. देखिए किस तरह से सलमान खान हुए ट्रोल.

सलमान खान को यूजर्स ने लिखा नशा करते हो क्या भाई.

सलमान खान को लोगों ने कहा केरल की भी याद दिलाओ, जिसके बाद सलमान ने केरल पीड़ितों के लिए भी ट्वीट किया.

[ यह भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद गमगीन हुआ बॉलीवुड, ट्वीट कर जाहिर किया दर्द ]

बता दें कि, अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री के साथ हिंदी के कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे. भारतीय जनसंघ की स्थापना में भी उनकी अहम भूमिका रही। वे 1968 से 1973 तक जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे.