view all

Omg: सलमान खान को वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो ने बताया 'क्रिमिनल'

वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानवरों की हत्या, तस्करी जैसे मामले से जुड़े लोगों के नाम शामिल हैं

Akash Jaiswal

सलमान खान को जोधपुर काला हिरण शिकार मामले में क्रिमिनल ठहराते हुए वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यरो ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर उनका नाम ‘अपराधियों’ की लिस्ट में दर्ज किया है. इस लिस्ट में सलमान का नाम 39वें स्थान पर दर्ज किया है.

क्या है वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यरो?


भारत सरकार ने वन्यजीव के प्रति अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए 1972 के वन्यजीव अधिनियम में संशोधन करके 6 जून, 2007 को वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया. इस ब्यरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर उन लोगों के नाम दर्ज हैं जिनपर शेर या किसी भी अन्य प्रकार के जानवरों की हत्या, तस्करी या उन्हें लेकर किसी भी तरह के अपराध में दोषी पाया गया है. गौरतलब है कि इसमें सलमान खान का भी नाम शामिल है. बताया गया कि ‘वाइल्ड लाइफ एक्ट’ का प्रावधान 2006 से ही लागू है. इसकी वेबसाइट को समय पर अपडेट नहीं किया जाता जिसके कारण यहां कई सारे रिकॉर्ड्स का अपडेट होना अभी भी बाकी है. हम साल 2018 में पहुंच गए हैं लेकिन अब भी इस लिस्ट में केवल 39 नाम शामिल हैं जिसमें से 39वां नाम सलमान खान का है.

वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यरो द्वारा जारी की गई पूरी लिस्ट इस लिंक पर क्लिक करके देखी जा सकती है.

जोधपुर कोर्ट ने सलमान को सुनाई थी 5 साल की सजा

5 अप्रैल, 2018 को जोधपुर कोर्ट ने 20 साल पुराने काला हिरण मामले में सलमान को दोषी करार देते हुए 5 साल कारावास और 10 हजार जुर्माने की सजा सुनाई थी. हालांकि फैसले के ठीक दो दिन बाद सलमान को कोर्ट से जमानत मिल गई. अब इस केस की सुनवाई के लिए सलमान 7 मई को कोर्ट में हाजिर होंगे. लेकिन अभी के लिए वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यरो ने उन्हें दोषी ठहरा दिया है.