view all

Salman Khan काला हिरण शिकार मामला LIVE: सलमान खान मुंबई पहुंचे

अगर सेशन कोर्ट ने सलमान खान के जमानत की अर्जी मंजूर कर ली है, उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दिया गया है

FP Staff
20:03 (IST)

सलमान खान मुंबई पहुंच चुके हैं. थोड़ी ही देर में वे अपने घर पहुंच जाएंगे

18:25 (IST)

सलमान खान शाम 7.15 बजे तक मुंबई पहुंचेंगे 

18:07 (IST)

जोधपुर सेंट्रल जेल से बाहर निकलते हुए सलमान खान की कुछ तस्वीरें

17:59 (IST)

थोड़ी देर में मुंबई के लिए रवाना होंगे सलमान खान. 

17:52 (IST)

जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे सलमान

17:40 (IST)

देखें सलमान की रिहाई का वीडियो

17:39 (IST)

जेल से एयरपोर्ट तक सुरक्षा का कड़े इंतजाम किया गया है

17:36 (IST)

जोधपुर जेल से निकले सलमान, एयरपोर्ट के लिए रवाना

17:27 (IST)

सलमान को लेने के लिए चार्टर्ड प्लेन जोधपुर एयरपोर्ट पहुंच चुका है

17:27 (IST)

सलमान खान जेल से सीधे एयरपोर्ट जाएंगे. उनकी रिहाई की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 

17:03 (IST)

न्यूज18 के मुताबिक सलमान खान शाम 5.30 बजे रिहा होंगे

16:58 (IST)

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा जेल पहुंचे

16:52 (IST)

सलमान खान के शाम 6.30 बजे जेल से रिहा होने की संभावना है

16:48 (IST)

चार्टर्ड प्लेन से मुंबई लौटेंगे सलमान खान

16:22 (IST)

सलमान खान की बहनें थोड़ी देर में जेल पहुंचेगी

16:21 (IST)

सलमान को जमानत मिलने की खुशी मनाती पटना की सबा और फराह. दोनों सलमान की राखी बहनें हैं और दोनों जुड़वा हैं और इनके सिर भी आपस में जुड़े हैं.

16:03 (IST)

सलमान के घर के बाहर फैंस की काफी भीड़ जमा हो गई. फैंस ढोल-नगाड़े के साथ सलमान खान को जमानत मिलने की खुशी मना रहे हैं. 

16:00 (IST)

सलमान खान कुछ ही देर में रिहा हो सकते हैं. जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर जमा भीड़ को हटाया जा रहा है और भारी तदाद में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

15:33 (IST)

मुंबई में सलमान खान के समर्थकों के घर के बाहर जश्न मना रहे हैं.

15:31 (IST)

कोर्ट में बेल बॉन्ड भरा गया

15:29 (IST)

विश्नोई समुदाय के वकील महिपाल विश्नोई ने बताया कि सलमान खान को 25-25 हजार के दो मुचलके भरने होंगे और वे बिना कोर्ट की इजाजत के देश छोड़कर नहीं जा सकते और सलमान को निजी तौर पर 7 मई को अगली सुनवाई पर उपस्थित भी रहना होगा.

15:22 (IST)

इस मामले की अगली सुनवाई 7 मई को होगी

15:22 (IST)

कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा है कि बिना अनुमति के सलमान खान विदेश नहीं जा सकते हैं. 

15:06 (IST)

50 हजार के निजी मुचलके पर सलमान को जमानत दिया गया है. कोर्ट के बाहर सलमान को जमानत मिलने की खबर सुनते ही उनके फैंस में खुशी का माहौल है.

15:05 (IST)

खबर है कि शाम तक सलमान खान जेल से रिहा होंगे

15:03 (IST)

जज रविंद्र जोशी ने सलमान की जमानत मंजूर की

15:00 (IST)

सलमान खान को जमानत मिल गई है

14:41 (IST)

जज रविंद्र कुमार जोशी थोड़ी देर में ही फैसला सुनाने वाले हैं. खबर के मुताबिक वे अभी फैसला लिखवा रहे हैं. सलमान के वकील महेश बोड़ा ने कहा कि उन्हें जमानत मिलने की उम्मीद है.

14:39 (IST)

फैसले से पहले सलमान के परिवारवाले कोर्ट पहुंचे. सलमान की बहन अलवीरा और अर्पिता कोर्ट में मौजूद हैं.

13:58 (IST)

सलमान खान की जमानत अर्जी पर फैसला अब दोपहर 3 बजे आने की संभावना है. पहले यह लंच के बाद 2 बजे आने वाला था. सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है.

Update 9: चार्टर्ड प्लेन से सलमान मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं.

Update 8: जोधपुर जेल रिहा होकर सलमान खान एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में चार्टेड प्लेन से वे मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.


Update 7: उम्मीद है कि अगले 1 घंटे में सलमान रिहा होंगे

Update 6: जज रविंद्र जोशी ने सलमान खान के जमानत को जमानत दिया. देर शाम तक सलमान खान जेल से रिहा होंगे.

Update 5: सलमान खान के वकील ने कहा कि हमने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी है. सलमान ने ज़मानत के नियमों को कभी नहीं तोड़ा है, वह हर बार कोर्ट के आदेश पर हाज़िर हुए हैं. उनके व्यवहार को देखते हुए उन्हें जमानत मिलना चाहिए: न्यूज़ 18 इंडिया

Update 4: सलमान खान की जमानत पर अब कल फैसला होगा. कोर्ट ने आज जमानत पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. सलमान खान को आज भी जेल में ही रहना होगा.

Update 3: सलमान खान पांचवीं बार जेल गए हैं. इस बार वे कैदी नंबर 106 हैं. उनकी जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में शुक्रवार सुबह 10.30 बजे कोर्ट खुलने के बाद सुनवाई होगी. अगर सेशन कोर्ट जमानत अर्जी को खारिज करता है, तो हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं सलमान.

Update2 : सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई है. अब उन्हें काला हिरण शिकार मामले में जेल जाना होगा.

Update1: सलमान खान की सजा पर कोर्ट में बहस जारी है. अगर सजा तीन साल से कम की सुनाई गई, तभी जमानत मिल पाएगी. कहा जा रहा है सलमान खान को छह साल की सजा हो सकती है.

20 साल हो गए सलमान खान के काला हिरण शिकार केस को लेकिन अब तक सुनवाई चल ही रही है. हालांकि, कोर्ट ने ऐसा कहा है कि आज यानि 5 अप्रैल को इस केस पर अंतिम फैसला आ जाएगा. फैसला क्या आता है ये तो किसी को नहीं पता लेकिन हां जो भी फैसला आएगा वो सलमान खान की किस्मत जरूर तय करेगा. हम आपको ये बता रहे हैं कि इस केस की अंतिम बहस की रिपोर्ट में क्या कुछ रहा-

 13 सिंतबर 2017

अभियोजन पक्ष ने ये कहा कि पूनम चंद ने सलमान खान को शिकार करते हुए देखा था.

10 अक्टूबर 2017

अभियोजन पक्ष ने बहस में ये कहा कि, ‘एफएसएल की रिपोर्ट में ये साबित हो जाता है कि हिरण की मौत गोली लगने से हुई थी.’

राजस्थान एफएसएल के पास डीएनए जांच की सुविधा नहीं थी इसलिए सैंपल जांच के लिए हैदराबाद भेजे गए थे.

28 अक्टूबर 2017

सलमान खान की तरफ से आखिरी बहस शुरू

बचाव पक्ष ने बहस के दौरान कहा कि, ‘एक स्थानीय समाचार पत्र में 06 अक्टूबर 2008 को खबर इस हेडलाइन के साथ प्रकाशित हुई कि ‘सलमान ने शिकार किया’. उसके बाद सलमान खान के खिलाफ काले हिरण के शिकार का केस दर्ज हुआ.’

मौके पर मौजूद गवाह पूनम चंद और छोगालाल घटना स्थल से 2-3 किलोमीटर दूर रहते हैं.

6 नवंबर 2017

बचाव पक्ष ने ये तर्क दिया कि वन विभाग के सभी गवाह एक ही जाति के हैं.

05 दिसंबर 2017

दूसरी बार पोस्टमार्टम जल्दबाजी में 11 अक्टूबर 2008 को किया गया. वन विभाग अधिकारी मान सिंह के विनती करने पर एक ही दिन में वेटेनरी डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ने रिपोर्ट दे दी.

जिप्सी की तलाश 07 अक्टूबर को की और उम्मेद भवन होटल में सलमान के कमरा नंबर 508 की तलाशी 10 अक्टूबर को की गई, हालांकि इस दौरान कुछ नहीं मिला.

12 अक्टूबर को जिप्सी की फिर तलाशी में काले हिरण के बाल और गन पैलेट मिले. सलमान के कमरे से फायर आर्म, एक राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई थी.

13 दिसंबर 2017

सलमान के वकील ने कहा कि एफएसएल नहीं किया गया. दूसरी बार पोस्टमार्टम जल्दबाजी में कराया गया. साथ ही पहला पोस्टमार्टम डॉक्टर नेपालिया ने किया, जिसमें काले हिरण की मौत की दो वजह सामने आईं पहली ज्यादा खाने से और दूसरी खड्डे में गिरने से.

05 जनवरी 2018

सलमान के वकील हस्तीमल ने वन विभाग के कर्मचारी हीरा लाल मीणा, मान सिंह, हेमेंद्र कुमार त्रिवेदी और भंवर लाल के बयान को विरोधाभासी बताया.

हीरा लाला मीणा ने डॉ. नेपालिया के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट में कहा कि भंवरलाल ने उसे शिकार के बारे में बताया, जबकि वन विभाग ने दर्ज किए केस में पूनमचंद और छोगालाल को आई विटनेस बताया.

आरोप लगाया कि सलमान खान को सेलिब्रेटी स्टेटस की वजह से फंसाया गया है.

08 जनवरी 2018

अभियोजन ने सलमान के जिप्सी ड्राइवर को बतौर गवाह पेश नहीं किया.

अभियोजन पक्ष ने ये दावा किया कि सलमान खान ने फायर आर्म्स का शिकार में इस्तेमाल किया, लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट ने दूसरे केस में पाया कि उन हथियार का इस्तेमाल जोधपुर में घटना वाले दिन इस्तेमाल नहीं हुआ.

10 जनवरी 2018

होटल उम्मेद भवन पैलेस के रूम नंबर 508 की तलाशी 10 अक्टूबर को श्रवण कुमार ने ली. लेकिन वहां कुछ नहीं मिला.

12 अक्टूबर को फिर रूम की तलाशी ली गई जिसमें एयरगन और पैलेट्स मिली.

काले हिरण की खाल को जांच अधिकारी ललित बोड़ा ने एफएसएल जांच के लिए नहीं भेजा.

ललित बोड़ा ने सलमान खान का चार दिन का रिमांड लिया था, लेकिन कानूनी प्रकिया का पालन नहीं किया.

बचाव पक्ष ने ये कहा कि बोड़ा ने कोर्ट में दिए बयान में स्वीकार किया है कि वो कानूनी प्रकिया को लेकर जागरुक नहीं थे, क्योंकि ये इस तरह का उनका पहला केस था.

15 जनवरी 2018

बचाव पक्ष ने बहस में कहा कि ललित बोड़ा ने एफएसएल रिपोर्ट में हाथ से संशोधन किया. बोड़ा ने रिपोर्ट में फायर आर्म्स की रेंज 100 मीटर से 500 मीटर ओवर राइटिंग से की.

घटना सुबह तीन बजे होने का दावा किया जा रहा है. जबकि चश्मदीद पूनमचंद घटना स्थल से तीन किलोमीटर दूर रहता है.

अभियोजन ने बहस में दावा किया कि पोस्टमार्टम के बाद कारकस को दफना दिया था, लेकिन वन विभाग ने कारकस मालखाना में जमा करना बताया.

वन विभाग ने विडियोग्राफी को व्यक्तिगत अधिकार में रखी और सील नहीं की गई, ऐसे में भरोसा नहीं कर सकते.

घटना के छह दिन बाद कोर्ट में एफआईआर भिजवाई गई.

सलमान खान ने 4 अक्टूबर को उम्मेद उद्यान में शूटिंग की थी.

04 फरवरी 2018

सलमान खान जोधपुर पहुंचे और 33 मिनट तक अंतिम बहस सुनी.