view all

काला हिरण शिकार मामला: बरी हुए सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और तब्बू के खिलाफ फिर अपील करेगा बिश्नोई समाज

बिश्नोई समाज का कहना है कि वो बरी हुए इन एक्टर्स के खिलाफ अब आगे अपील करेगी

Akash Jaiswal

सलमान खान के काला हिरण शिकार मामले को लेकर आज जोधपुर कोर्ट ने उन्हें बड़ा झटका दिया. कोर्ट ने सलमान को दोषी करार देते हुए इस मामले में फंसे सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और तब्बू को बरी कर दिया है.

सलमान को उकसाने के आरोप में फंसे थे ये एक्टर्स


1998 के काला हिरण शिकार मामले में सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और तब्बू पर आरोप था कि उन्होंने हिरण का शिकार करने के लिए सलमान खान को उकसाया था. उनके बहकावे में आकर ही सलमान ने उस काले हिरण पर गोली चलाई. लेकिन आज कोर्ट ने इन सभी को बरी करते हुए सलमान को दोषी ठहराया है. फिलहाल ये तीनों एक्टर्स अलग रूम में बैठे हैं तो वहीं सलमान को एक अलग रूम में रखा गया है.

Salman Khan काला हिरण शिकार मामला LIVE: सलमान को 2 साल की सजा, तुरंत मिली जमानत

बिश्नोई समाज फिर करेगा अपील

सलमान को दोषी करार देने के बाद भले ही बिश्नोई समाज काफी खुश है लेकिन इस मामले में सैफ, सोनाली और तब्बू को बरी किए जाने के फैसले से वो नाराज हैं. खबरें हैं कि बिश्नोई समाज अब इन तीनों एक्टर्स की सजा को लेकर भी जल्द ही अपील कर सकती है.