view all

शिवाजी : सलमान की सलाह मानकर प्रोस्थेटिक मेकअप से दूर हुए रीतेश देशमुख

रितेश देशमुख शिवाजी पर बायोपिक की तैयारियों में जुटे हुए हैं

Abhishek Srivastava

रितेश देशमुख आजकल छत्रपति शिवाजी महाराज पर बनने वाली बायोपिक को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

रितेश फिल्म में शिवाजी महाराज के किरदार में दिखने के अलावा इस फिल्म का निर्माण भी करने वाले हैं.


मराठी के अलावा हिंदी में बनने वाली इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में रितेश अपनी टीम के साथ जी जान से जुटे हुए हैं.

इस फिल्म को लेकर जब रितेश ने सलमान को अपनी चिंताओं के बारे में बताया तो सलमान ने अपने एक्सपीरियंस से रितेश की चिंता को झट से दूर कर दिया.

शिवाजी के लुक को लेकर रितेश की टीम के कई लोगों ने उनको सलाह दी कि वो शिवाजी की तरह दिखने के लिये प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल करें.

कुछ वैसा ही मेकअप जो फिल्म पा में अमिताभ बच्चन और कपूर एंड संस में ऋषि कपूर ने इस्तेमाल किया था.

पशोपेश की इस स्थिति मे रितेश ने जब इस बाबत अपने मित्र और सुपरस्टार सलमान खान के सामने अपनी दुविधा रखी तो प्रोस्थेटिक मेकअप के इस्तेमाल की बात को सलमान ने सिरे से खारिज कर दिया.

सलमान ने उनको यही सलाह दी कि वो इस तरह के मेकअप से दूर रहें और शिवाजी को अपने अंदर ढालने की कोशिश करें.

सलामान ने उनको ये भी सलाह दी की जनता को शिवाजी, पर्दे पर उनको जीवंत करने वाले अभिनेता की आंखों में दिखना चाहिए.

और कोशिश इसी बात की होनी चाहिये कि शिवाजी महाराज को वो अपनी आंखों के सहारे जिंदा करें.

खबर यही है कि रितेश ने सलमान की सलाह मान ली है और इस बायोपिक में वो बिना किसी प्रोस्थेटिक मेकअप के नजर आयेंगे.

रितेश ने फिल्म का अपना लुक अपने मित्रों के साथ शेयर किया है और मित्रों की मानें तो रितेश, शिवाजी के किरदार मे सौ प्रतिशत फिट बैठे हैं.