view all

OMG: बॉक्स ऑफिस पर अब भी ‘टाइगर जिंदा है’, 300 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है ये फिल्म

साल के पहले ही दिन यानि 1 जनवरी को इस फिल्म ने 17 करोड़ का कलेक्शन किया है

Arbind Verma

सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का बॉक्स ऑफिस पर मीटर अब भी चालू है. लगातार धुंआधार कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम करती जा रही है ‘टाइगर जिंदा है’. 2017 के अंतिम कुछ दिनों में इस फिल्म को रिलीज किया गया लेकिन सलमान की किस्मत चमका गया.

साल 2018 के शुरुआती दिनों में भी इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. साल के पहले ही दिन यानि 1 जनवरी को इस फिल्म ने 17 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद अब इस फिल्म की घरेलु बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 271 करोड़ रुपये हो गई है.


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, ‘फिल्म की ओवरसीज में कमाई तकरीबन 100 करोड़ की रही है.’

ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज की गई है. लेकिन दो दिनों में ही इस फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई कर ली थी. तीसरे दिन इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये रही. चौथे दिन 150 करोड़ और इस फिल्म ने 7 दिनों में 200 करोड़ तो वहीं 10 दिनों में 250 करोड़ रुपये की कमाई की.

आपको बता दें कि, ये फिल्म 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है. ‘एक था टाइगर’ का बजट 75 करोड़ रुपये था जबकि ‘टाइगर जिंदा है’ का बजट उससे दोगुना यानि 150 करोड़ रुपये है. हालांकि इस फिल्म ने अपनी लागत को चौथे दिन ही कमा लिया था.