view all

सैफ के हाथ से फिसली फिल्म जॉन की झोली में जा गिरी, निखिल आडवाणी करेंगे निर्देशन

फिल्म निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक निखिल आडवाणी ने तो पासा ही पलट दिया और बाजी सैफ के हाथ से निकलकर जॉन के हाथों में चली गई

Arbind Verma

अभी हाल ही में सैफ अली खान के साथ नखिल आडवाणी ने फिल्म ‘बाटला हाउस’ की घोषणा की थी लेकिन कुछ ही महीनों के बाद एक और घोषणा फिल्म को लेकर की गई है. ये घोषणा निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक निखिल आडवाणी ने की है. दरअसल, नई जानकारी ये आ रही है कि इस फिल्म से सैफ अली खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

सैफ बाहर, जॉन अंदर


फिल्म निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक निखिल आडवाणी ने तो पासा ही पलट दिया और बाजी सैफ के हाथ से निकलकर जॉन के हाथों में चली गई. नहीं समझे आप? अरे हम फिल्म ‘बाटला हाउस’ की बात कर रहे हैं. सैफ अली खान इस फिल्म से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह जॉन अब्राहम की एंट्री हो गई है. फिल्म की घोषणा करते हुए जॉन ने कहा कि, ‘असल जिंदगी से जुड़ी कहानियां मुझे हमेशा से प्रभावित करती रही हैं. ऐसी कहानी से जुड़ने और काम करने के लिए मैं तैयार रहता हूं. मैं फिलहाल निर्देशक निखिल आडवाणी और निर्माता भूषण कुमार के साथ ‘सत्यमेव जयते’ में काम कर रहा हूं. अब हमारी तिकड़ी ‘बाटला हाउस’ के लिए भी मेहनत करेगी.’

साल 2008 में हुई थी बाटला हाउस की घटना

आपको बता दें कि, साल 2008 की 19 सितंबर को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में ये घटना घटी थी, जिसमें कुछ संदिग्ध आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे, दो भागने में कामयाब हो गए और एक को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस घटना में मुठभेड़ का संचालन एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और दिल्ली पुलिस निरीक्षक मोहन चंद शर्मा कर रहे थे, जो उस दौरान शहीद हो गए. ये भी बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग सितंबर महीने में ही शुरू की जाएगी, जिस महीने में ये घटना हुई. साथ ही इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और नेपाल में की जाएगी.