view all

हां, मैं कोल्हापुर की राजकुमारी हूं: सागरिका घाटगे

कोल्हापुर के घाटगे परिवार वहां के राजा रहे हैं और यही घाटगे परिवार इंदौर के होल्कर राजवंश से भी जुड़ा हुआ है.

Runa Ashish

'चक दे इंडिया' की प्रीति सभरवाल ने फिल्म में बड़े ऐटीट्यूड के साथ अपने क्रिकेटर बॉयफ्रेंड को शादी के लिए मना कर दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा आत्मसम्मान प्रीति यानी कि सागरिका घाटगे को कैसे मिला?

आप जानकर हैरान होंगे कि सागरिका कोल्हापुर और इंदौर के राजघरानों से ताल्लुक रखती हैं. फ़र्स्टपोस्ट ने जब सागरिका से उनकी अगली फिल्म 'इरादा' के दौरान बातचीत की और पूछा कि क्या वो राजघराने से ताल्लुक रखती हैं तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया. लेकिन पूछे जाने पर कि क्या वो राजकुमारी हैं? वो थोड़ा शर्माकर बोली, 'हां मैं राजकुमारी हूं. मैं कोल्हापुर के घराने से ताल्लुक रखती हूं. अब आप मुझे प्रिंसेस बुला सकते हैं. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैं ऐसे घराने से ताल्लुक रखती हूं. मैं हमेशा इस बात का ख्याल रखती हूं और इस बात की इज्जत करती हूं.'


तो कैसे रहती हैं आप? राजघराने से होना कोई फर्क लाता है? इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'नहीं, बस इतना कि जब मैं कोल्हापुर जाती हूं तो मुझे तरीके से पेश आना होता है. इसका मतलब ये नहीं है कि बहुत अलग कुछ होता है. बस मुझे बहुत सलीके और अलग अंदाज से पेश आना होता है. लेकिन मैं मुंबई में पली बढ़ी हूं. फिर बाद में मैं बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने चली गई तो बहुत तो कुछ नहीं कह सकती लेकिन कोल्हापुर में घर पर कोई फंक्शन हो या कोई शादी हो तो कई बातों का ख्याल रखना पड़ता है.'

कोल्हापुर के घाटगे परिवार वहां के राजा रहे हैं और यही घाटगे परिवार इंदौर के होल्कर राजवंश से भी जुड़ा हुआ है. ये दोनों घराने 16 और 17वीं शताब्दी में मराठा राज्य के इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं.

इन दिनों ये राजकुमारी अपनी फिल्म 'इरादा' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में सागरिका एक पत्रकार की भूमिका में हैं.

सागरिका का कहना है, 'मैं अब सिक्के के दूसरे पहलू को भी समझ पाई हूं. मुझे लगता है कि पत्रकारों के पास बहुत सारी ताकत होती है. और वो है अपनी बातें सबके सामने रखने की ताकत. फिल्म में मैं माया के किरदार में हूं जो आज के जमाने की लड़की है. वो फिल्म में कुछ सही या गलत की बात नहीं कर रही है, बस कुछ ऐसा है जो वो साबित कर देना चाहती है. उसकी जिंदगी में कोई ऐसा इमोशन जिसके लिए वो कुछ कहना चाहती है. वो फिल्म में अकेली ऐसी लड़की है जो अपने दिल की बातें करती है वर्ना बाकी के लोग अपने-अपने एजेंडा के साथ काम कर रहे हैं.

चक दे इंडिया फिल्म के एक सीन में शाहरुख खान के साथ सागरिका. (यशराज फिल्म्स की वेबसाइट से साभार).

यह पूछे जाने पर कि वह 'चक दे' के बाद कहां थी और अब और किस फिल्म में काम करने वाली हैं, सागरिका बताती हैं, 'मैं चक दे में जब काम कर रही थी तो महज 20 साल की थी और अपनी जिंदगी में क्या चाहती थी, ये मालूम नहीं था. मैं तो बॉस्टन जाकर आगे की पढ़ाई भी करने वाली थी. लेकिन इस बीच मैं कोई खास फिल्म नहीं कर रही थी इस बात का कभी कोई रंज नहीं रहा. मैं बहुत संतुष्ट हूं अपने जीवन से. आगे आने वाले दिनों में मैं एक फिल्म कर रही हूं 'हादसा'. ये फिल्म गुलशन देवैय्या के साथ है. उम्मीद है कि इसी साल ये फिल्म आपके सामने होगी. तब तक इरादा फिल्म तो है ही मुझे बिजी रखने के लिए.'