view all

महिलाओं की साड़ी पर दिए गए बयान पर सब्यसाची ने मांगी माफी, सोशल मीडिया पर लिखा पत्र

सब्यसाची मुखर्जी चौतरफा महिलाओं की आलोचना झेल रहे थे

Arbind Verma

मशहूर फैशन डिजायनर सब्यसाची मुखर्जी चौतरफा महिलाओं की आलोचना झेल रहे थे. हालांकि, इतनी आलोचना झेलने के बाद सब्यसाची ने अपने बयान पर माफी मांगी है. इंस्टाग्राम पर सब्यसाची ने ओपन लेटर लिखा है.

सब्यसाची ने मांगी माफी


फैशन डिजायनर सब्यसाची मुखर्जी ने महिलाओं और साड़ी पर कमेंट करते हुए कहा था कि जिन महिलाओं को साड़ी पहननी नहीं आती उन्हें शर्म आनी चाहिए. इस कमेंट पर चारों तरफ से आलोचना झेल रहे थे सब्यसाची लेकिन अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक ओपन लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने माफी मांगी है. सब्यसाची ने लिखा है कि, ‘शर्म शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर मैं खेद व्यक्त करता हूं. हार्वर्ड में सम्मेलन के दौरान अचानक पूछे गए सवाल के जवाब में जिस शब्द का मैंने इस्तेमाल किया उसके लिए मुझे ईमानदारी से माफी मांगने दें. मैं माफी चाहता हूं कि मैंने जो महिलाएं साड़ी नहीं पहनना जानती उनके लिए ‘शर्म’ शब्द का इस्तेमाल किया.

सब्यसाची ने लिखे तीन लेटर

मुझे सच में अफसोस है कि मैंने साड़ी को लेकर एक बात कहने की कोशिश की. उसे स्त्री विरोधी, पितृसत्तात्मक और असमावेशी तौर पर पेश किया गया, जो निश्चित रुप से मेरी मंशा नहीं थी.’