view all

Twitter War: ऋषि कपूर को ट्रोलर्स ने कहा 'पाखंडी'

ट्विटर यूजर ने ऋषि कपूर पर मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया

Akash Jaiswal

ऋषि कपूर अपने बयानबाजी और कमेंट्स के चलते हमेशा से सुर्ख़ियों में रहते आए हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. ऋषि ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया था जिसपर एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि “अगर मुस्लिम लोगों से इतनी ही नफरत है तो बडे़ मुस्लिम देशों में तुम काम करने क्यों जाते हो? पाखंडी”

इस ट्वीट को पढ़ने के बाद ऋषि को धक्का लगा. उन्होंने अपना दुःख जाहिर करते हुए लिखा कि उन पर लगाया गया यह आरोप गलत और दुखद है.

उन्होंने कहा कि “हमारा परिवार हमेशा से धर्मनिरपेक्ष रहा है और हमारा परिवार सभी धर्मो का बराबर सम्मान करता है”

ट्विटर यूजर के कमेंट्स पर ऋषि को सपोर्ट करते हुए एक लिखा कि “आप ये कैसे सोच सकते हैं कि आरके को मुस्लिमों से नफरत है?”

इन दोनों ट्विटर यूजर्स के बीच हो रही बहस पर ऋषि ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा की उनपर लगाए गए आरोप झूठे हैं.

इससे पहले, चैंपियंस ट्राफी के दौरान ऋषि ने पाकिस्तान की फाइनल मैच में हारने का चुनौतीपूर्ण ट्वीट करके चैलेंज किया था. पर भारत की हार के बाद ऋषि को पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने खूब ट्रोल किया और उनका मजाक उड़ाया.