view all

कपूर खानदान में बच्चे नहीं बल्कि बाप पैदा होते हैं-ऋषि कपूर

मैंने रणबीर की तारीफ कभी नहीं की है, लेकिन मैं इस बार ये जरूर कहूंगा कि वो फिल्म को अपने कंधे पर लेकर चला है

Arbind Verma

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘मुल्क’ का जश्न मना रहे हैं. और दूसरी तरफ उनके बेटे रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ ने भी अभी हाल में बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की है. साथ ही इस फिल्म को हाल ही में मेलबर्न में भी सबसे अच्छी फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है. लेकिन ऋषि कपूर ने कुछ ऐसा कहा है जिसे जानकर आपी भी भौहें तन जाएंगी.

कपूर खानदान में बाप पैदा होते हैं


ऋषि कपूर ने अपने बेटे रणबीर कपूर का अभिनय फिल्म ‘संजू’ में देखने के बाद कहा है कि, ‘कपूर खानदान में बच्चे नहीं बल्कि बाप पैदा होते हैं.’ अभी हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर से जब पूछा गया कि आप किसे बेहतरीन अभिनेता मानते हैं खुद को या अपने बेटे को? इस सवाल के जवाब में ऋषि ने कहा कि, ‘जिस तरह का काम रणबीर ने किया है और जिस तरह से उसकी प्रशंसा होती है उसे देखकर यही लगता है कि वो मुझसे आगे है. रणबीर एक ऐसा लड़का है जो अपनी मां के पेट से अभिनय सीख कर आया है. मेरे एक करीबी दोस्त के पिता अक्सर कहा करते थे कि कपूर खानदान में बच्चे पैदा नहीं होते बल्कि बाप पैदा होते हैं.’

मैंने रणबीर की तारीफ कभी नहीं की है

ऋषि कपूर ने आगे कहा कि, ‘मैंने रणबीर की तारीफ कभी नहीं की है, लेकिन मैं इस बार ये जरूर कहूंगा कि वो फिल्म को अपने कंधे पर लेकर चला है, जिसमें विक्की कौशल और परेश रावल ने उनका शानदार साथ दिया है.’