view all

ट्वीट विवाद: सोनू निगम को मिला रवीना टंडन का साथ

रवीना ने बॉलीवुड को बताया सबसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष

Hemant R Sharma

अज़ान के मुद्दे पर एक संप्रदाय विशेष के निशाने पर आए गायक सोनू निगम का समर्थन करते हुए रवीना टंडन ने कहा है कि सोनू का ये बयान निजी था इसलिए इसे लेकर उनके धार्मिक मसलों से जोड़ना सही नहीं है.

रवीना ने सोनू निगम के ट्वीट 'अज़ान जरूरी, लाउडस्पीकर नहीं' वाले मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है 'धर्म के मामले में बॉलिवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जो किसी अन्य के मुकाबले सबसे ज्यादा धर्म निरपेक्ष है'.


सोनू ने ट्वीट कर मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किए थे. तब से वह निशाने पर हैं. रवीना ने कहा, 'इस समय अगर हम अपने देश की मौजूदा स्थिति को देखें या आप किसी भी धर्म के लोगों को देखें, तो धार्मिक कट्टरता गलत है.

हम हमेशा से एक धर्मनिरपेक्ष और मजबूत देश में रहते आए हैं और हमें यह निरंतर बनाए रखना चाहिए. 'रवीना आगे कहती हैं, यदि दिवाली पर पटाखे नियंत्रित किए जा रहे हैं तो मैं इसपर अपना समर्थन देती हूं लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि मैं सांप्रदायिक हो गई. यह हर व्यक्ति की सोच पर निर्भर करता है कि वह क्या सोचता है.