view all

‘पद्मावती’ के कारण रणवीर सिंह हुए मानसिक रोगी?

रणवीर सिंह इस फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं

Akash Jaiswal

रणवीर सिंह बॉलीवुड में अपने हाइपरएक्टिव नेचर के लिए जानेजाते हैं. वैसे तो हमेशा खुश-मिजाजी से रहनेवाले रणवीर जब बड़े पर्दे पर आते हैं तो वो पूरी तरह से उस किरदार में ढल जाते हैं. लेकिन ये अब उनकी परेशानियों का कारण बनता नजर आ रहा है.

दरअसल हुआ ये कि ‘पद्मावती’ में एक उग्र राजा का किरदार निभा रहे रणवीर ने इस किरदार में ढलने के लिए अपने आप को मानसिक तौर पर तैयार करना शुरू कर दिया था. बताया जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने खुद को कई दिनों तक अपने फ्लैट में बंद रखा जिस वजह से वो एक गंभीर जोन में चले गए हैं.


फिल्म के सेट पर वो अक्सर सीरियस लगते और शूटिंग के बाद भी वो मानसिक तौर पर असहज महसूस करते. उनके बदले स्वभाव की चर्चा फिल्म के सेट पर भी होने लगी. इसलिए अब रणवीर के दोस्तों ने उन्हें एक मनोचिकित्सक से सलाह-मशवरा करने की उपाय बताया है.

अपने आपको इस डार्क मूड से बाहर निकालने के लिए रणवीर ने एक लक्जरी कार खरीदी थी और फिल्म की शूटिंग के हर शेड्यूल की समाप्ति के बाद वो वेकेशन पर भी जाते थे.

बता दें कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर ने इससे पहले भी ‘बाजीराव मस्तानी’ की शूटिंग के समय अपने किरदार के लिए खुद को बीमार तक कर लिया था. सीन के मुताबिक बाजीराव बीमार हो जाते हैं और रणवीर ने इस चीज को पूरी रियलिटी के साथ दर्शकों को दिखाने के लिए खुद को बीमार कर लिया था.

फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी ने भी काम किया है.

हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर का लुक मीडिया रिवील किया था.

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है.