view all

Controversy : तनुश्री और नाना विवाद पर रणवीर दीपिका ने तोड़ी अपनी चुप्पी, जानिए क्या बोले

हिंदुस्तान टाइम्स के समिट में पहुंचे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने तनुश्री मामले में रखा अपना पक्ष रखा है

Ankur Tripathi

बॉलीवुड में इन दिनों तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के मुद्दे पर सितारे जमकर अपना पक्ष रखते नजर आ रहे हैं. ऐसे में आज हिंदुस्तान टाइम्स के समिट में पहुंचे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी इस मामले पर अपना पक्ष रखा है.

रणवीर सिंह ने इस मामले बात करते हुए कहा '' महिलाओं, पुरुषों, किसी भी व्यक्ति को परेशान किया जाता है तो यह बहुत गलत है. फिर चाहे वो उनके काम करने की जगह हो या फिर वो सार्वजनिक जगह या उनका घर ही क्यों न हो. लेकिन अगर उनके ( तनुश्री ) के साथ ऐसा हुआ है तो यह बहुत गलत है. बहुत हिम्मत लगती है इस तरह से अपनी बात को कहने में. इस घटना की मैं निंदा करता हूं. ''

वहीं इस मामले पर दीपिका पादुकोण ने भी अपना पक्ष रखा और कहा ''#MeToo मूवमेंट किसी लिंग के बारे में या उनके लिए नहीं है. यह तो गलत चीजों पर सही की जीत के बारे में है. मुझे लगता है कि किसी के भी साथ इस तरह का भेदभाव या किसी प्रकार का दुर्व्यवहार होता है तो , हम लोगों को उस व्यक्ति का समर्थन करना चाहिए. ये एक महिला या पुरुष, या महिला बनाम पुरुष के बारे में नहीं है. इस वजह से इसे लेकर कन्फ्यूज मत होइए.''

[ यह भी पढ़ें : Viral Video : अनिल कपूर ने वीडियो में दिखाया कैसे 61 की उम्र में आती है 24 की फुर्ती ] 

बॉलीवुड का इस तरह से किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखना एक सही कदम है. जिस वजह से इस तरह के मामले और भी खुले दिखाई दे रहे हैं. वहीं नाना पाटेकर ने अपने उपर लगे हर आरोप को गलत बताया है. देखना होगा इस मामले में अब क्या मोड़ आता है.