view all

BRAWL : 'जय श्री राम' ने नारे लगाकर पैरों से रौंदी पद्मावती की रंगोली

सूरत के कलाकार की रंगोली को 100 लोगों ने पैरों से रौंदा

Hemant R Sharma

फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कल रात को सूरत के कलाकार करण जरीवाला ने 48 घंटे की मेहनत से पद्मावती की रंगोली बनाई थी.

करण ने बताया कि करीब 100 से ज्यादा कुछ लोग एक साथ आए और उन्होंने अपने पैरों से पद्मावती की रंगोली को रौंद डाला.


पद्मावती को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है और विरोध करने वाले किसी भी छोटे से छोटे मौके को नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले दिनों ही दीपिका की फिल्म पद्मावती का ट्रेलर लॉन्च किया गया है.

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन राजपूत संगठनों के साथ कुछ तथाकथित हिंदू संगठनों से इसकी रिलीज को लेकर धमकियां देना शुरू कर दिया है.

ये जरूर पढ़ें : Revealed : आने से पहले ही क्यों डर गए पद्मावती, अलाउद्दीन खिलजी और महारावल रतन सिंह?

आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि करण कितनी शिद्दत से अपनी रंगोली को बनाने में लगे हैं. करण के इस काम को काफी लोगों की तारीफ भी मिल रही थी लेकिन उनकी इस कला पर किसी की नजर भी लग गई.

कुछ 100 से ज्यादा लोगों ने अचानक की उनकी रंगोली पर धावा बोल दिया और उसे तहस नहस कर डाला. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे इन लोगों ने रंगोली को धूमिल कर दिया.

ये भी पढ़ें : धमकी : पद्मावती को रिलीज किया तो तोड़ देंगे सिनेमाहॉल – जय राजपूताना संघ

फिलहाल जिस तरह से पद्मावती का विरोध किया जा रहा है उससे साफ है कि जल्दी ही संजय लीला भंसाली को कोई बीच का रास्ता निकालना होगा वर्ना उनकी फिल्म के लिए कोई बड़ी मुसीबत भी खड़ी हो सकती है.