view all

संजय दत्त पर फिल्म बनाने के लिए मुझे परमिशन लेने की जरूरत नहीं-रामगोपाल वर्मा

अगर कोई भी लीगल दिक्कत सामने आती है तो भी मैं उसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं

Arbind Verma

अभी हाल ही में राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘संजू’ बनाई है. इस फिल्म के जरिए कई अनकही बातें उन्होंने लोगों तक पहुंचाई हैं. लेकिन उनके बारे में कई और ऐसी चीजें भी थीं जो कि फिल्म में दिखाई ही नहीं गईं और जिसे दर्शक जानना चाहते थे. इसी वजह से निर्देशक रामगोपाल वर्मा अब संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित दूसरी फिल्म ‘संजू-द रियल स्टोरी’ का निर्माण करने जा रहे हैं.

जो जानता हूं, वो जरूर दिखाऊंगा


इस फिल्म के जरिए रामगोपाल वर्मा कई ऐसी बातें जनता के सामने रखना चाहते हैं जिसके बारे में लोगों ने सिर्फ अभी तक पढ़ा था. जी न्यूज में छपी खबर के मुताबिक, रामगोपाल वर्मा ने कहा कि, ‘मैं कोई विशिष्ट चीज नहीं दिखा सकता पर जो मैं जानता हूं, खास तौर पर गन के इर्द-गिर्द की घटना है. जो भी अंडरवर्ल्ड से जुड़ी हुई चीज है, उसके बारे में मैं काफी जानता हूं. वो एक नेशनल सेलिब्रिटी है, एक्टर है. उस वक्त एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना मुंबई में हुई थी. मेरी जो समझ है, मेरी जो जानकारी है, उसे लेकर मैं उस खास पहलू पर फिल्म बनाना चाहता हूं.’

मुझे किसी से परमिशन लेने की जरूरत नहीं

हिरानी ने जब फिल्म का निर्माण किया तो उनके पास उस वक्त संजय दत्त की सहमति थी लेकिन रामगोपाल वर्मा ऐसा कुछ भी करने के मूड में है ही नहीं. उन्होंने कहा है कि, ‘कोई भी चीज अगर पब्लिक डोमेन में हैं और किसी मामले पर है तो कोई भी उसे इस्तेमाल कर सकता है. मैं इस फिल्म में संजय दत्त के पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ भी नहीं दिखाऊंगा इसीलिए मुझे उनसे परमिशन लेने की जरूरत नहीं है. अगर कोई भी लीगल दिक्कत सामने आती है तो भी मैं उसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं.’