view all

सनी लियोनी वाले ट्वीट के लिए राम गोपाल वर्मा ने मांगी माफी

सनी लियोनी ने कहा था कि राम गोपाल वर्मा के ट्वीट में कुछ भी गलत नहीं है.

FP Staff

महिला दिवस पर अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने आखिरकार माफी मांग ली है. वर्मा ने माफी मांगते हुए कहा कि वह ‘केवल अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे थे।’

सोशल मीडिया पर कई बार विवादों में रहने वाले निर्माता-निर्देशक ने महिला दिवस पर ट्विटर पर लिखा था, ‘काश दुनिया की सभी महिलाएं पुरूषों को उतनी ही खुशी देती जितनी सनी लियोनी देती हैं।’


वर्मा के खिलाफ एक महिला संगठन ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है. शिकायत में कहा गया कि वर्मा ने अपने ट्वीट के जरिये महिलाओं का बुरी तरह अपमान किया है. हिंदू जनजागृति समिति से जुड़े संगठन रणरागिनी ने गोवा के मपुसा में शिकायत दर्ज कराई.

इसके बाद माफी मांगते हुए वर्मा ने पर लिखा, ‘मैं महिला दिवस के संदर्भ में अपने गैरइरादतन असंवेदनशील ट्वीट से आहत हुए सभी लोगों से माफी मांगता हूं.’

हालांकि वर्मा ने जोड़ा, ‘मैं केवल उन लोगों से माफी मांग रहा हूं जो सच में आहत हुए ना कि उन लोगों से जो प्रचार के लिए चिल्लाते हैं.’

इससे पहले, मुंबई में बीजेपी के विधायक राम कदम ने रामगोपाल वर्मा को हिदायत दी थी कि वह अपने ट्वीट्स के लिए माफी मांगें वर्ना उनको मुंबई में शूटिंग करने नहीं दिया जाएगा. एनसीपी की एक नेता ने कहा है कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो वर्मा की जूतों से मरम्मत की जाएगी.

रामगोपाल वर्मा ने महिला दिवस पर एक अन्य ट्वीट में लिखा था, ‘विमेंस डे को भी मेंस डे कहना चाहिए क्योंकि पुरुष एक महिला को ज्यादा सेलिब्रेट करता है, न कि एक महिला दूसरी महिला को.’ एक और ट्वीट में उन्होंने पूछा, 'क्या ये महिला दिवस ही है या ये महिला रात भी है?'

सनी लियोनी ने राम गोपाल वर्मा को अपना अच्छा दोस्त करार देते हुए कहा था कि उनके ट्वीट में कुछ भी गलत नहीं है.