view all

रजनीकांत ने श्रीलंका दौरा रद्द करने के बाद लिखी चिट्ठी, 'समय सही होगा तो मिलेंगे'

रजनीकांत के दौरे का तमिलनाडु और श्रीलंका में विरोध हुआ था.

FP Staff

सुपरस्टार रजनीकांत ने अपना श्रीलंका दौरा रद्द करने के बाद श्रीलंकाई तमिलों के नाम एक चिट्ठी लिखी है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, अपनी चिट्ठी में रजनीकांत ने लिखा, 'अच्छे काम होने दें. जब समय सही होगा तो हम मिलेंगे. मैं आपके कल्याण के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं.'


रजनीकांत ने कुछ दिन पहल अपना अगले महीने का श्रीलंका दौरा रद्द कर दिया था. रजनीकांत को श्रीलंका की लीका कंपनी ने साल 2009 के गृहयुद्ध से प्रभावित वं आंतरिक रुप से विस्थापित तमिलों के लिए नवनिर्मित 150 मकानों को उन्हें सौंपे जाने के कार्यक्रम में आमंत्रित किया था.

रजनीकांत के दौरे का तमिलनाडु और श्रीलंका में विरोध हुआ था.

इसके बाद रजनीकांत ने कहा कि उन्होंने वीसीके नेता टी तिरुमावलवन, एमडीएमके के महासचिव वाइको और टीवीके नेता टी वेलमुरुगन के राजनीतिक विरोध और वहां नहीं जाने की अपील को देखते हुए यह दौरा रद्द कर दिया.

उन्होंने कहा, 'राजनीतिक दलों के नेताओं की अपीलों में विरोधाभास होने के कारण मैं उनके विचारों को मन से स्वीकार नहीं कर सकता, लेकिन इसके बावजूद मैंने श्रीलंका में आयोजित कार्यक्रम में अपनी सहभागिता टालने का निर्णय लिया है.'