view all

रजनीकांत की नहीं हो रही मुश्किलें कम, अब एक शख्स ने भेजा 101 करोड़ के मानहानि का नोटिस

कावेरी जल विवाद के बाद रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ को कर्नाटक में बैन करने की बात कही गई

Arbind Verma

रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘काला’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में पड़ गई है. काफी वक्त से ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है लेकिन अब इसकी रिलीज का रास्ता साफ हो गया है. इस शुक्रवार को ये फिल्म रिलीज होने वाली है. लेकिन मुश्किलों के बादल इस फिल्म से छंटते दिखाई नहीं दे रहे हैं. कावेरी जल विवाद के चलते इस फिल्म को कर्नाटक में बैन करने की बात कही गई और अब एक शख्स ने रजनीकांत को लीगल नोटिस भेजा है.

एक शख्स ने रजनीकांत को भेजा लीगल नोटिस


कावेरी जल विवाद के बाद रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ को कर्नाटक में बैन करने की बात कही गई. अब इसके बाद एक शख्स ने रजनीकांत को लीगल नोटिस भेजकर उन्हें और भी मुश्किल में डाल दिया है. इस शख्स ने ये दावा किया है कि, ‘काला’ उनके पिता की लाइफ पर बेस्ड है और इसके एवज में उन्होंने 101 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया है. इस नोटिस को भेजने वाला शख्स एस तिराविम का बेटा जवाहर नाडर है. जवाहर ने ये दावा किया है कि, ‘रजनीकांत और उनके दामाद धनुष ने ये फिल्म उनके पिता का नाम खराब करने के उद्देश्य से बनाई है. ऐसा लग रहा है कि ये सब किसी पॉलिटिकल एजेंडे को ध्यान में रखकर पिछड़ी जाति के अधिकारों के हनन के लिए किया जा रहा है. मेरे पिताजी का नाम अलग-अलग इंटरव्यू में देकर मीडिया में उछाला जा रहा है.’

हमें लिखित में सफाई चाहिए

जवाहर के वकील सईद अब्बास की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में ये कहा गया है कि, ‘गलत और झूठी बातों के लिए हमें लिखित में सफाई चाहिए और लिखित गलती देना होगा. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो हम ये समझेंगे कि ये आपने जान बूझकर किया है.’