view all

राजकुमार राव बने 'पर्सन ऑफ द ईयर', वरुण धवन भी थे रेस में शामिल

हमारे देश को ‘न्यूटन’ जैसे लोगों की बहुत जरूरत है

Arbind Verma

दिल्ली में हुए सीएनएन न्यूज18 इंडियन ऑफ द ईयर पुरस्कार में बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव को मनोरंजन कैटेगरी में पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है. इस कैटेगरी में फिल्म ‘न्यूटन’ के डायरेक्टर अमित मासूरकर और इस फिल्म के लेखक मयंक तिवारी, बाहुबली की पूरी टीम और वरुण धवन नॉमिनी थे.

इस समारोह में उपस्थित एक्टर राजकुमार राव ने कहा कि, ‘हमारे देश को ‘न्यूटन’ जैसे लोगों की बहुत जरूरत है. सिनेमा असाधारण लोगों को पब्लिक के सामने लाता है.’


सीएनएन न्यूज18 इंडियन ऑफ द ईयर पुरस्कार उन भारतीय नागरिकों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने विशेष प्रयासों से समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो.

राजकुमार राव हमेशा लीक से हटकर फिल्में करते नजर आए हैं. महानायक अमिताभ बच्चन ने राजकुमार राव की फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ देखी थी जिसके बाद उन्होंने राजकुमार को एक नोट भेजा था. उसमें लिखा था कि, ‘मैंने बरेली की बर्फी देखी. ये अद्भुत, उत्कृष्ट है. मैं काफी लंबे समय से आपके काम का प्रशंसक रहा हूं.’

राजकुमार राव को फिल्म ‘शाहिद’ के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. फिलहाल राजकुमार राव, ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ‘फन्ने खां’ में साथ नजर आएंगे. अभी इस फिल्म की शूटिंग चल रही है.