view all

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ अब रचने वाली है ये इतिहास, दौड़ में हुई शामिल

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ ने रणबीर कपूर के करियर में काफी उछाल दी

Arbind Verma

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ ने रणबीर कपूर के करियर में काफी उछाल दी. संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर ने जबरदस्त अभिनय किया था. ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई. लेकिन अब इतने दिनों बाद इस फिल्म को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है.

एशियाई फिल्म फेस्टिवल में हुआ नामांकन


साल 2018 की सबसे बड़ी फिल्म ‘संजू’ बहुत जल्द एशियाई फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरने वाली है. रणबीर की ये फिल्म सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने की दौड़ में सबसे आगे है. वेबसाइट वैराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, निर्देशक ली चांग-डोंग की दक्षिण कोरियाई ड्रामा फिल्म ‘बर्निंग’ को सबसे ज्यादा नामांकन मिला है. सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत ये 8 श्रेणियों में नामांकित हुई है. सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित अन्य फिल्मों में ‘जिंपा’, ‘डाइंग टू सर्वाइव’, ‘संजू’, और ‘शॉपलिस्टर्स’ शामिल हैं. ‘शॉपलिस्टर्स’ और ‘संजू’ को 6 नामांकन मिले हैं. नामांकन की घोषणा शुक्रवार को हांगकांग में की गई है. पुरस्कार समारोह का आयोजन 17 मार्च को हांगकांग में होगा.

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक नामांकित हुए हिरानी

आपको बता दें कि, इस फिल्म के लिए राजकुमार हिरानी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के तौर पर नामांकित किया गया है. रणबीर कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए और विक्की कौशल को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए नामांकित किया गया है. साथ ही ‘संजू’ को पटकथा और मूल संगीत की श्रेणी में भी नामांकित किया गया है. वहीं, रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स श्रेणी में नामांकित हुई है.